Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

39 शिक्षकों ने लगाए ट्रांसफर को बीमारी के फर्जी कागजात

 बदायूं, । अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में विशेष वेटेज पाने के लिए शिक्षकों ने असाध्य रोगों के फर्जी कागजात तक लगा दिए। बदायूं में 39 शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए फर्जी कागज लगाए हैं। बरेली, शाहजहांपुर और खीरी में भी बीमारी के फर्जी कागज लगाने वाले शिक्षक पकड़ में आये हैं। लंबे इंतजार के बाद परिषदीय शिक्षकों के लिए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का मौका मिला है।


असाध्य बीमारी होने पर शिक्षकों को 20 अंक के रूप में स्पेशल वेटेज दिया जाता है। स्पेशल वेटेज पाने को शिक्षकों ने असाध्य रोगी होने के प्रमाणपत्र लगा दिए। इसमें खुद, पति, पत्नी या बच्चे को असाध्य रोगी बताया गया।बदायूं जिले में 1,379 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अंतर जनपदीय तबादले के लिए आवेदन किया है।
बीएसए स्वाति भारती ने बताया, 139 ने असाध्य बीमारी के कागज लगाये। इनमें 80 सही पाये गये और 39 फर्जी निकले। असाध्य बीमारी के पेपर लगाने वाले 20 शिक्षक-शिक्षिकाएं जांच कराने के लिए ही नहीं आये।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts