फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनने वालों
को विभाग ने नोटिस थमा दी है। आधा सैकड़ा अध्यापक ऐसे हैं जिनके शैक्षिक
अभिलेख बोर्ड-विश्व विद्यालय से बिना प्रमाणित हुए लौट आए हैं। विभाग ने
ऐसे अध्यापकों को नोटिस थमाकर अपना पक्ष रखने का समय दिया है।
UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
Social Media Link
Important Posts
scert निदेशक एस बी सिंह से हुई वार्ता , नवीनतम अपडेट निम्न हे
1- 1, 2, 3, 4 काउंसलिंग में ओवर फ्लो हुए अभ्यर्थियों को 31 जनवरी के बाद मौका दिया जायेगा !
2- नियुक्तिपत्र बाँटने की तिथि से सात दिन तक लगातार बाँटने का scert का आदेश हे !
3- जिस ज़िले की चयनित सूची में नाम हे और यदि जाय्निंग नहीँ करते तो नाम कट जायेगा !
4- ज़िले में कोई समस्या /शिकायत होनेपर dm और bsa पर सामूहिक दवाब बनाये !
2- नियुक्तिपत्र बाँटने की तिथि से सात दिन तक लगातार बाँटने का scert का आदेश हे !
3- जिस ज़िले की चयनित सूची में नाम हे और यदि जाय्निंग नहीँ करते तो नाम कट जायेगा !
4- ज़िले में कोई समस्या /शिकायत होनेपर dm और bsa पर सामूहिक दवाब बनाये !
टीजीटी-2011 के अभ्यर्थी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट : 23 Jan 2015
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रशिक्षित स्नातक
परीक्षा (टीजीटी)-2011 के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम
कोर्ट में याचिका दायर कर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन
बोर्ड की 2013 की परीक्षा को चुनौती दी है।
परीक्षा (टीजीटी)-2011 के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम
कोर्ट में याचिका दायर कर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन
बोर्ड की 2013 की परीक्षा को चुनौती दी है।
पहले दिन अनुपस्थित 17 महिला अभ्यर्थियों को मिली नौकरी : 23 Jan 2015
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षकों
की भर्ती के क्रम में बुधवार को जिले में 419 अभ्यर्थियाें को नियुक्ति
पत्र जारी किए गए। चार वर्ष के लंबे इंतजार के बाद नियुक्ति पत्र मिलने पर
प्रशिक्षु शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। दूसरे दिन 666 अभ्यर्थियों को
नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए बुलाया गया था। इसमें 247 अनुपस्थित रहे।
पहले दिन अनुपस्थित रही 17 महिला अभ्यर्थियों ने भी अपनी दावेदारी करके नियुक्ति पत्र हासिल किया।
अब प्रमाणपत्रों के सत्यापन को नहीं भटकेंगे शिक्षामित्र
आगरा (ब्यूरो)। अंकतालिकाओं और डिग्री के सत्यापन के लिए भटक रहे
सैकड़ों शिक्षामित्रों को राहत देने के लिए डा. भीमराव अंबेडकर
विश्वविद्यालय प्रशासन ने चार्ट रूम में 11 कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी
है। मालूम हो कि बीते सालों में चार्टों में हुए फर्जीवाड़ों के कारण चार्ट
रूम में कार्यरत कर्मचारियों से एसआईटी पूछताछ कर रही है। ऐसे में
कर्मचारी चार्ट रूम में ड्यूटी के लिए तैयार नहीं थे, जिससे सत्यापन का कार्य प्रभावित हो रहा था।
सूत्रों के मुताबिक करीब तीन से चार हजार वेरीफिकेशन, चार्ट रूम में
लंबित पडे़ हैं।
नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे सैकड़ों चेहरे : 23 Jan 2015
जागरण संवाददाता, एटा : लगभग चार साल
के लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों के नियुक्ति पत्र पाकर
सैकड़ों चेहरे गुरुवार को खिल उठे। सुबह से ही मौसम खराब था फिर भी खुशियों
की जुगत में दूर और समीपवर्ती क्षेत्रों से चयनित अभ्यर्थी संकुल भवन तथा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर दौड़ लगाते रहे। महिला अभ्यर्थी भी
कि छोटे-छोटे बच्चों को ठंड के मौसम में लटकाए नियुक्ति पत्र के लिए शाम
तक डेरा डाले रहीं
हाईस्कूल फेल बनी शिक्षिका बर्खास्त - 23 Jan 2015
फर्जी तरीके से पहले शिक्षामित्र व अब सहायक अध्यापिका का पद पाने वाली
शिक्षिका को खामियाजा भुगतना पड़ा है। बीएसए ने जहां उसकी सेवा समाप्त कर
दी, वहीं अब फर्जीवाड़ा करने की रिपोर्ट भी थाना हाथरस गेट में दर्ज कराई
जाएगी।
145 प्राथमिक शिक्षकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र : 23 Jan 2013
नियुक्ति पत्र पाने के लिए गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय
में शिक्षकों की लाइन लगी रही। खराब मौसम भी उनके उत्साह को नहीं डिगा सका।
शाम तक 145 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।
प्रदेश भर में हुई प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में जिले में भी लगभग 450
शिक्षकों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर की गयी है। इनके नियुक्ति पत्र
वितरित किए जाने का काम चल रहा है।
ज्ञानपुर 14 अभ्यर्थियों ने दी दस्तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 23/01/2015
ज्ञानपुर (भदोही): परिषदीय प्राथमिक
विद्यालयों में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत गुरुवार को तीसरे दिन
कुल 14 अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ज्ञानपुर में
दस्तक देकर नियुक्ति आदेश हासिल किया। पत्र हाथ में आते ही उनके चेहरे खुशी
से खिल उठे। अब तक कुल सात सौ सीटों के सापेक्ष 356 अभ्यर्थियों को
नियुक्ति आदेश दिया गया।
72,825 शिक्षक भर्ती : भारी गड़बड़ी की होगी जांच : 23 Jan 2015
एससीईआरटी अंबेडकर नगर में आरक्षित वर्ग के 41 अभ्यर्थियों को बाहर कर
दिए जाने के मामले की जांच कराएगा। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम
सिंह ने इस संबंध में डायट प्राचार्य के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी से वस्तु
स्थिति की जानकारी ली है।
उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और यदि गड़बड़ी हुई है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, लखीमपुर खीरी में बृहस्पतिवार से नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जबकि सीतापुर में शुक्रवार व शनिवार को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और यदि गड़बड़ी हुई है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, लखीमपुर खीरी में बृहस्पतिवार से नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जबकि सीतापुर में शुक्रवार व शनिवार को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
28 जनवरी तक संबंधित स्कूलों में करना होगा जॉइन :
जिले
में प्रशिक्षु शिक्षकों के नियुक्ति पत्र लेने का सिलसिला जारी है।
प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकाें के खाली पदों को भरने का प्रयास बेसिक
शिक्षा महकमा लगातार कर रहा है। महकमा ने चौथे दिन भी प्रशिक्षु शिक्षकों
को नियुक्ति पत्र बांटा। गुरुवार को 27 प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर पहुंचकर
अपना नियुक्ति पत्र लिया। चार दिनों से जारी नियुक्ति पत्र बांटने के क्रम
में अभी कुल 319 प्रशिक्षु शिक्षकाें ने नियुक्ति पत्र लिया है। 1302 के
सापेक्ष अभी भी जिले में 983 प्रशिक्षु शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र नहीं
लिया है।
शिक्षकों की तैनाती, बंद स्कूलों के ताले खुले : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 23/01/2015
प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जा रहा है। सभी को
जल्द जॉइन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पहले चरण में 2,739 प्रशिक्षु
शिक्षकों की तैनाती होगी। इसके बाद अन्य की। जिले में कुल 4,000 शिक्षकों
की भर्ती होनी है। ऐसे में जिले के बंद स्कूलों के ताले खुल जाएंगे।
वर्तमान में शिक्षक विहीन व एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में अध्यापकों की
तैनाती की जा रही है।
आजमगढ़ रशिक्षुओं को आज भी नहीं मिलेगा नियुक्तिपत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 23/01/2015
आजमगढ़। टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्तिपत्र 23 जनवरी को भी नहीं मिलेगा। वजह कि डीएम के स्थानांतरण के चलते डायट की सूची का अनुमोदन ही नहीं हो पाया है।
बताते चलें कि शासनादेश के अनुसार चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र वितरित करना था। लेकिन डायट ने देर से सूची तैयार की। बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूची 17 के बजाय 20 जनवरी को प्राप्त हुई।
बताते चलें कि शासनादेश के अनुसार चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र वितरित करना था। लेकिन डायट ने देर से सूची तैयार की। बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूची 17 के बजाय 20 जनवरी को प्राप्त हुई।
Behraich Ab Tak : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 23/01/2015
Behraich Ab Tak : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News - 955 logo ko mila np
कुछ बिंदु जो ध्यान रखना है : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 23/01/2015
रिट का आधार : सरकार द्वारा 0 सीट्स पर करायी गयी काउंसलिंग जो की प्रयोगात्मक
रूप से संभव नहीं है को चैलेंज किया गया है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश
अनुसार पहले 1,2,3 काउंसलिंग वालो को न्युक्ति पत्र दिए जाए जिसका अनुपालन
राज्य सरकार द्वारा नहीं किया गया है!!
उन्नाव 196 पुरुष प्रशिक्षु टीचरों को ज्वाइनिंग लेटर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 23/01/2015
उन्नाव। बीएसए कार्यालय में गुरुवार को 196 पुरुष प्रशिक्षु टीचरों को
बीएसए डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने ज्वाइनिंग लेटर दिए। इन प्रशिक्षु टीचरों को
बुधवार को डायट में रजिस्ट्रेशन संख्या न होने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं
मिल पाए थे।
अगला चरण 3 तारीख के बाद ही स्टार्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 23/01/2015
आज सीतापुर में नियुक्ति पत्र के लिए आने वाली सभी महिलाओ का हार्दिक
स्वागत करता हूँ हालांकि अभी मैं उधर नही हूँ पर सीतापुर टेट मोर्चा आप
लोगो की सहायता के लिए उधर मौजूद रहेगा ।
मैं भी कल सीतापुर से नियुक्ति पत्र लूंगा सभी भाई और जो भी लड़कियां सीतापुर ज्वाइन क्र रही हो वो एकत्रित रहिये क्योकि अभी तो आगाज हुआ है और अंजाम तक बहुत सी समस्याएं सभी के सामने आएगी ।
मैं भी कल सीतापुर से नियुक्ति पत्र लूंगा सभी भाई और जो भी लड़कियां सीतापुर ज्वाइन क्र रही हो वो एकत्रित रहिये क्योकि अभी तो आगाज हुआ है और अंजाम तक बहुत सी समस्याएं सभी के सामने आएगी ।
नियुक्ति पत्र वितरण का दूसरा चक्र 29 jan से शुरू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 23/01/2015
नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया धीरे -2 ही सही लेकिन अपने मंजिल की तरफ
बढ़ रही है। अब तक तो लगभग हर जिले में नियुक्ति पत्र बितरण की
प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कुछ जिले में तो ख़त्म हो गयी है। जिन लोगो को
नियुक्ति पत्र मिल चुका है उनको संगठन की तरफ से ढेर सारी बधाईया।और जो
लोग waiting में है उनको अग्रिम बधाइयाँ।
10 मनपसंद जिलों के विकल्प भरने के लिए पूरे दिन होड़ - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती
मैनपुरी, भोगांव: निजी कॉलेजों में बीटीसी की सीटों पर प्रवेश की
चाहत आखिरकार बारिश पर भारी पड़ गई। तेज बारिश के बावजूद भी विशेष कोड लेने
के लिए डायट पर आवेदकों का हुजूम उमड़ पड़ा। पहले दिन विशेष कोड लेने के बाद
आवेदकों के चेहरों पर खुशी नजर आई। विशेष कोड मिलने के बाद आवेदकों ने
ऑनलाइन 10 जनपदों का विकल्प भरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को केवल पुरुष आवेदकों को विशेष कोड के लिए डायट पर बुलाया गया है।
उरई - 145 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 22/01/2015
उरई, जागरण संवाददाता : नियुक्ति पत्र पाने के लिए गुरुवार को बेसिक
शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षकों की लाइन लगी रही। खराब मौसम भी उनके
उत्साह को नहीं डिगा सका। शाम तक 145 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।
दो दिनों में महिला व पुरुषों को मिल चुका है 480 को नियुक्ति पत्र
उन्नाव, जागरण संवाददाता : नौकरी पाने का इंतजार कर रहे प्रशिक्षुओं को
दूसरे दिन गुरुवार को भी नियुक्ति पत्र दिए गए। इसी के साथ दो दिनों में
महिला व पुरुषों को मिल चुका है 480 को नियुक्ति पत्र। प्राथमिक विद्यालयों
में अध्यापक बनाए जाने का नियुक्ति पत्र हाथ में आते ही महिलाओं व पुरुषों
की खुशी का ठिकाना न रहा। इसके लिए उन्होंने ऊपर वाले का शुक्रिया अदा
किया।
विद्यालय लाक करने की लगी होड़ - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 22/01/2015
ज्ञानपुर (भदोही): बीटीसी 2013 के रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए गुरुवार को
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट (ज्ञानपुर) में अभ्यर्थियों की
भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने विद्यालय लाक किया।
Subscribe to:
Comments (Atom)

