Advertisement

30 और 31 जनवरी तक तो अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने और कार्यभार करने का समय

लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72 हजार शिक्षक भर्ती में निचली मेरिट वालों को अभी अगले महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। भर्ती का दूसरा चरण इस महीने शुरू नहीं हो पाएगा। सरकार ने पहले 29 जनवरी से भर्ती का दूसरा चरण शुरू करनेका निर्णय लिया था। ज्यादातर जिलों में पहले चरण के ही नियुक्ति पत्र बंटने में देर होने
की वजह से अब दूसरे चरण की नई तारीख तय करनी पड़ेगी।

जल्द ही अवमानना याचिका दाखिल की जायेगी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

97/105 वाले सभी साथियोँ SC द्वारा 17/12/2014 के दिये गये अन्तरिम आदेश सरकार के गले की फाँस बन चुकी है , ये अभी अपने मनमाने तरीके से उस आदेश की व्याख्या कर रही है ।

25 फरवरी को कोर्ट आँफ कन्टेम्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

आज 27-01-2015 को बेसिक शिक्षा निदेशालय मे बेसिक शिक्षा को ज्ञापन दिया गया जिसमे माँग की गई की जनरल105 अंक तथा ओ0बी0सी0 97 तक के सभी अभ्यर्थीयो को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाय ऐसा न करने पर हम लोग 25 फरवरी को कोर्ट आँफ कन्टेम्ट करेगे

तीसरी सूची में सामने आई गड़बड़ी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

तीसरी सूची में सामने आई गड़बड़ी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती डायट व बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरी तरह मजाक बनाकर रख दिया है। अंबेडकरनगर में अब तीसरी मेरिट सूची में भी गड़बड़ी सामने आई है। डीएम ने बुधवार सायं तक चौथी व अंतिम सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए पूरे प्रकरण में सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है।

बीएसए कार्यालय पर लगा रहा मेला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों का मेला लग रहा है। कहीं पद स्थापना पत्र लेने को अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं तो कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रावली जमा करने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं का जमावाड़ा लग रहा है। नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं।

23 पद खाली, प्रतीक्षारत आवेदकों को मिलेगा मौका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद में शिक्षक बनने के लिए नियुक्ति पत्र लेने वालों का जोश अंतिम दौर में कम हो गया। एक सप्ताह तक चली नियुक्ति पत्र वितरण प्रक्रिया में जनपद में केवल 70 आवेदकों ने शिक्षक बनने की औपचारिकता पूर्ण की हैं। अब खाली रह गए 23 पदों की सूचना बुधवार को शासन को भेजी

अंबेडकरनगर Updated - यहां मिली बड़ी गड़बड़ी, प्रशिक्षु शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर रोक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

तीसरी सूची में सामने आई गड़बड़ी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती डायट व बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरी तरह मजाक बनाकर रख दिया है। अंबेडकरनगर में अब तीसरी मेरिट सूची में भी गड़बड़ी सामने आई है। डीएम ने बुधवार सायं तक चौथी व अंतिम सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए पूरे प्रकरण में सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है। इसमें अब तक सामने आए 2626 आवेदकों के सभी रिकार्ड निकलवाकर जांच करने व अब तक हुई लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया है।

आज सचिव को नियुक्ति पत्र देने को ज्ञापन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

इलाहबाद में आज सचिव को 97/105 तक नियुक्ति पत्र देने को ज्ञापन दिया गया तथा contempt की भी बात सचिव को बताई गईकुछ साथी आज मुख्यमंत्री से भी मिलेंगेपर हमें अपना संघर्ष जारी रखना है

सभी लोग एक साथ एक मंच पर आ जाये : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

आज विभिन्न ग्रुप ,गुट एव समूह के द्वारा बेसिक शिक्षा मन्त्री ,scert का आशिक धेराव एव बेसिक
शिक्षा परिषद का धेराव करके 105 & 97 ( sc के date17-12-2014) के अनुपालन एव फर्जी वाडे पर
ग्यापन दिया गया यह एक बिशेष एव आवश्यक कार्य था इस कार्य मे जिन बन्धुओ ने सहयोग किया मै सर्व प्रथम उनको धन्यवाद देता हू आप सभी लोग 105 & 97 के बन्धु अधिक से अधिक सख्या मे आगे बढे एव इस लडाई को स्वयं की मानकर लडे ताकि सरकार के ऊपर दबाव बना रहे

फेसबुक पर सन्नाटा - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

आज फेसबुक पर सन्नाटा छाया हुआ है और नेताजी लोग अपनी कॉउंसलिंग करवाकर अब ऐसे गायब हो चुके है मानो पावस ऋतू अपने समापन की और अग्रसर हो. कोर्ट ने १०५/९७ तक ६ सप्ताह में नियुक्ति का आर्डर दिया है लेकिन ये UP की सरकार है जब इसने ७२८२५ पदो के लिए ३ साल तक खून के आंसू रुला दिया तो यहाँ तो ३ लाख पद भरना है.कोई भी जज फिक्स पदो पर एक निश्चित कट ऑफ नहीं फिक्स कर सकता और ७२८२५ पदो को ५५००० पदो पर समेटने का आर्डर तो कभी दे ही नहीं सकता.

मुख्य मंत्री जी से मुलाक़ात Update : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 26/01/2015

आज मुख्य मंत्री जी से आज मुलाक़ात हुई आज बहुत प्रशन्नता हो रही हैं।।। आज टीम ने मुलाक़ात की मुख्या मंत्री जी को ज्ञापन दिया और मुख्या मंत्री जी ने उसी समय भाषण में कह दिया की आपकी
बात मानी जायेगी सबका समायोजन किया जाएगा इस विषय पर मंत्रिमंडल में बात चीत जारी है।। आप हमारा साथ दें ।।।

टैक्स फ्री हो सकती है तीन साल से ज्यादा की एफडी

मुंबई। मोदी सरकार संसद में 28 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में तीन साल से ज्यादा के फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स की छूट देने की घोषणा कर सकती है। बैंकिंग इंडस्ट्री इंडिविजुअल्स की तरह ही कंपनयों के लिए टैक्स स्लैब को लेकर सरकार के पास लॉबीइंग कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, "प्री-बजट मीटिंग में यह राय बनी है कि कम मेच्यॉरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स बेनिफिट दिया जाना चाहिए।"

3 लाख रूपए तक नहीं लगेगा इनकम टैक्स, बजट में हो सकती है घोषणा

 नई दिल्ली। नए साल में सरकार एक और लोक-लुभावन तोहफा दे सकती है। वर्ष 2015-16 के बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है। मोदी सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रूपए से बढ़ाकर 3 लाख रूपए कर सकती है। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स छूट सीमा को बढ़ाने के पीछे सरकार का उद्देश्य उपभोक्ताओं के हाथ में ज्यादा पैसा देना है जिससे बाजार में मांग बढ़े।

Tet leaders ke dwara batayi ja rahi aaj ki gatividhi.........

1. C.M. se mulakat
2. Basic mantri se mulakat
3. Allahabad me sachiv se mulakat

etah kasganj prt 2011 ki list me gadbadi

etah kasganj prt 2011 ki list me gadbadi. aupandhik walo ko nahi kiya shamil. list dubara ban sakti hai.wapas liye jayege niyukti patr-source scert

नियुक्ति पत्र लेने की तिथि से एक हफ्ते के भीतर ज्वाइनिंग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 26/01/2015

लखनऊ। प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में मेरठ में 25 जनवरी तक नियुक्ति पत्र बंटने की शुरुआत नहीं हो पाई है। वहां जिलाधिकारी ने चयन सूची की जांच के आदेश दिए हैं। जिन जिलों में 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हो गए थे, वहां पर 29 जनवरी को दूसरी चयन सूची जारी करने की तैयारी है।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

six month training & qualify an exam compulsary to become a teacher

It's compulsory to qualify the exam to become Teacher in Primary schools of Uttar Pradesh. The joining  letter is not a only guarantee to get job of primary teacher through 72825 Primary Teacher bharti. All successful candidates will have to undergo a six month training program and then they have to qualify an exam to become a teacher. Check the rest of the news in Hindi as below:

Low merit candidates joining letter from Feb 2015 : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

Low merit candidates are expected to get the joining letter from Feb 2015. As the second phase of cut off for joining letter will start declaring from January 29, 2015 so the chance of low merit candidates to get Niyukti Patra will come in mid of Feb 2015. rest of the news in Hindi candidates can check below :

Sitapur, Lakhimpur second selection list will be released on 29 Jan 2015

 Meerut in Uttar Pradesh in the ongoing 72825 trainee teacher recruitment began on January 25 have not dealt appointment letter. The district magistrate has ordered an inquiry into the selection list. Starting January 19 appointment letter in the districts were divided, there is set to release on January 29, the second selection list.

जब शिक्षामित्र की भर्ती हो रही थी तो सभी के लिए उम्र 18-30 थी

जब शिक्षामित्र की भर्ती हो रही थी तो सभी के लिए उम्र 18-30 थी
जिसके बाद हमारे ओबीसी भाई ने उम्र में नियमावली के तहत छूट मांगी तो BSA इलाहाबाद का काउंटर लगा कि यह योजना हमारी नियमावली से गवर्न नहीं है तथा यह भर्ती सर्वशिक्षा अभियान के तहत वर्ल्ड बैंक से असिस्टेंस फॉर असिस्टेंट टीचर की संविदा पर है ।

कुल सीटों के लगभग केवल 30% लोगों ने ही नियुक्ति ली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

* अभी तक विभिन्न जिलों से जो सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं ,तो कुल सीटों के लगभग केवल 30% लोगों ने ही नियुक्ति ली है ,
अत: 115-116 तक मेरिट के सामान्य और 109-110 तक के ओबीसी अभ्यर्थी अपने प्रमाणपत्र तैयार रखें ,
फरवरी के पहले हफ्ते में आप लोगों को बुलावा आने जा रहा है ।

हर जिले में दो-दो विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई : बेसिक शिक्षा मंत्री

गोंडा: प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गो¨वद चौधरी ने दावा किया है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में आगामी शैक्षिक सत्र से पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर हर जिले में दो-दो विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पठन-पाठन कराने की योजना तैयार कीगई है। जिसके लिए अध्यापकों को चि¨हत किया जा रहा है। साथ ही सभी जिलों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दो-दो विद्यालय गोद लेने को कहा गया है, जिससे स्कूलों की स्थिति बेहतर बनें।

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आवेदक से शिक्षक बने पुरुषों की खुशी का ठिकाना न रहा

सीतापुर : 72 हजार 825 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जिले में 6400 पदों पर अध्यापकों को तैनात
किया जाना है। जिस क्रम में नियुक्ति पत्रों के वितरण का कार्य शुक्रवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पर शुरू हुआ था। पहले दिन महिलाओं को नियुक्ति आदेश बांटे गए जबकि दूसरे दिन शनिवार को पुरूष वर्ग को आदेश प्राप्त करने के लिए बुलवाया गया था।

प्रथम चरण की नियुक्ति प्रक्रिया 30 तक पूर्ण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 27/01/2015

प्रथम चरण की नियुक्ति प्रक्रिया 30 तक पूर्ण हो जायेगी और लगभग 25000 सीट्स के भर जाने की सूचना है ।
अगला चरण 29 से (चाहे सिर्फ एक जिला ) से प्रारम्भ होने की उम्मीद है और इस चरण में भी इतनी ही सीट्स भरेंगी मतलब नियुति पत्र का वितरण कम से कम 3 चरणो में सम्पन्न होगा और कोई भी ऐसा इंसान जो 3 काउंसलिंग तक चयनित था वो अंत तक नियुक्ति पा ही जाएगा और शिक्षा मित्रो की सीट्स कोर्ट के अगले डेट के बाद मिलने की पूर्ण सम्भावना है इसलिए निराश नही होने का ।

UPTET news