शासनादेश ने फंसाया मिड डे मील बर्तन धुलने में पेंच
जागरण संवाददाता, नोएडा : मिड डे मील के बर्तन बच्चें नहीं धुलेंगे। शिक्षक भी उनसे बर्तन नहीं धुलवा सकते हैं। शिक्षा विभाग ने बच्चों से बर्तन न धुलवाने का शिक्षकों को निर्देश तो दिया, लेकिन इसके लिए विकल्प संबंधी कोई लिखित निर्देश नहीं दिया। ऐसे में शिक्षक बच्चों से बर्तन तो नहीं धुलवाते लेकिन मिड डे मील के बर्तन कौन धुलेगा इसका जवाब शिक्षा विभाग के पास नहीं है।
जागरण संवाददाता, नोएडा : मिड डे मील के बर्तन बच्चें नहीं धुलेंगे। शिक्षक भी उनसे बर्तन नहीं धुलवा सकते हैं। शिक्षा विभाग ने बच्चों से बर्तन न धुलवाने का शिक्षकों को निर्देश तो दिया, लेकिन इसके लिए विकल्प संबंधी कोई लिखित निर्देश नहीं दिया। ऐसे में शिक्षक बच्चों से बर्तन तो नहीं धुलवाते लेकिन मिड डे मील के बर्तन कौन धुलेगा इसका जवाब शिक्षा विभाग के पास नहीं है।