जूहा में 29334 पदों के लिए 82 अंक पाने वाले टीईटी अभ्यर्थियों से भी लिया जाएगा आवेदन पत्र
इलाहाबाद (एसएनबी)। प्रदेश की सपा सरकार परिषदीय विद्यालयों और जूनियर हाईस्कूल में भर्ती प्रक्रिया के सारे नियम - कानून तोड़ते हुए जहां एक तरफ साढ़े तीन लाख शिक्षामित्रों को स्थायी करने में दिन-रात एक किये हुए है वहीं दूसरी ओर बीटीसी-बीएड और टीईटी डिग्री धारकों को नौकरी देने के नाम पर कईवर्ष से परेशान किया जा रहा है।इससे लाखों अभ्यर्थीपरेशान होकर शासन और शिक्षा निदेशालय का चक्कर लगा रहे है।