इटावा, जागरण संवाददाता : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कंपनी बाग में हुई। इसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के संपूर्ण समायोजन और उप्र में चल रही 72,825 शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया गया।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के लगभग 4,86000 पद रिक्त हैं। देश में आरटीई लागू है, फिर भी सरकार योग्य टीईटी बेरोजगारों को समायोजित नहीं कर रही है बल्कि सरकार का सारा ध्यान शिक्षामित्रों के अवैध समायोजन पर है जबकि शिक्षामित्र मानकों को पूरा नहीं करते हैं।
