जौनपुर: प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष अर¨वद कुमार शुक्ल के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। शिक्षक समस्याओं के बाबत वार्ता के दौरान बीएसए ने प्रशिक्षु शिक्षकों के मानदेय भुगतान के संबंध में आश्वस्त किया कि इनका बैंक खाता संख्या प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा।
बीएसए को सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षक नेताओं ने छात्रों को दूध वितरण में आने वाली समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा अपेक्षित सहयोग न किए जाने से दिक्कतें आ रही हैं।