Advertisement

अब नेट प्रमाण पत्रों का होगा सत्यापन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


झांसी (ब्यूूरो)। अब नेट/ स्लेट अर्हताधारी अनुमोदित समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से कराया जाएगा। इसके लिए संबद्ध विभाग को दो दिवस के अंदर नेट अर्हताधारी शिक्षकों की सूची बनाकर विवि प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। राजभवन से निर्देश मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है।

आपत्तियों की जांच के बाद ही टीजीटी-पीजीटी रिजल्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष डॉ. सनिल कुमार इस भर्ती आयोग की दशा सुधारने में जुट गए हैं। चयन बोर्ड के अध्यक्ष जनवरी-फरवरी में हुई टीजीटी-पीजीटी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा परिणाम जारी करने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रश्नपत्र को लेकर छात्रों की शिकायतों के निस्तारण के बाद ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

लेखपाल भर्ती 13500 पद, 26.87 लाख दावेदार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। राजस्व लेखपाल भर्ती में आम आवेदकों के लिए आनलाइन आवेदन सम्बिट करने की अंतिम तिथि तो बीत गई लेकिन श्रवणह्रास वाले नि:शक्तों के लिए आवेदन की तिथि चार अगस्त तक बढ़ा दी गई है। नि:शक्तों को कोई फीस जमा नहीं करनी है।प्रदेश में राजस्व लेखपाल के रिक्त 13500 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन सम्बिट करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई थी। राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतिम तिथि तक करीब 26.87 लाख आवेदन आए हैं।

याचियों ने लगाया रिजल्ट में अनियमितता बरतने का आरोप : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आरक्षी भर्ती के परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती
पुलिस भर्ती बोर्ड और अन्य से जवाब-तलब
विधि संवाददाता, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में 38191 आरक्षियों की भर्ती का विवाद भी हाईकोर्ट में पहुंच गया है। कोर्ट ने इस भर्ती के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर पुलिस भर्ती बोर्ड, डीजीपी और स्थापना बोर्ड के डीआइजी को एक माह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षकों के वेतन पर रोक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने को लेकर दी जा रही तमाम चेतावनी के बाद भी स्थिति सुधरते नहीं दिख रही है। न ही अन्य शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार आ रहा है। शिक्षक जरा भी गंभीर होते नहीं दिख रहे हैं। सोमवार को निरीक्षण पर निकले खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानपुर केडी पांडेय के निरीक्षण में शैक्षिक स्तर खराब मिलने पर प्राथमिक विद्यालय कसिदहां प्रथम के प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है।

शिक्षकों को अपनानी ही होगी नई पेंशन योजना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बरेली : शिक्षकों के विरोध के बावजूद नई पेंशन योजना उनको अपनानी ही होगी। शासन ने स्पष्ट कर दिया कि इसमें शिक्षकों की मनमानी नहीं चलेगी। शासन स्तर पर इस संबंध में हुई बैठक में भी यह मुद्दा गरमाया। नई पेंशन योजना को लागू कराने के लिए डीआइओएस को निर्देश दिए गए हैं।

फर्जी मिली दो शिक्षकों की डिग्री, बर्खास्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुलतानपुर : कई वर्षो से फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे दो शिक्षामित्र जब सहायक अध्यापक बने तो शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के दौरान सच उजागर हो गया। इंटर-हाईस्कूल प्रमाणपत्र ही फर्जी पाए गए तो महकमे में हड़कंप मच गया। मंगलवार को बीएसए ने दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज कराने व रिकवरी की तैयारी शुरू कर दी है।

भदोही में रिक्त सीटों का विवरण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

भदोही में रिक्त सीटों का विवरण।
F gen art 09
F obc art 25

27 की सुनवाई का आर्डर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

27/07/2015 SC ORDER
CA 4347-75/14
1
ITEM NO.301 COURT NO.5 SECTION
XI
S U P R E M E C O U R T O F I N D I
A
RECORD OF PROCEEDINGS

सीतापुर की आठवीं कट ऑफ़ में रिक्त सीटें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सीतापुर की आठवीं कट ऑफ़ में रिक्त सीटें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुप्रीम कोर्ट अपडेट , Order Uploaded : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सबसे पहले सरकार के सिनियर अधिवक्ता venkatramni जी ने सरकार का काउंटर पेश किया साथ ही दूसरे प्रदेशो की रूल्स की कॉपी भी सबमिट की  इसके बाद सिनियर एडवोकेट्स अमित सिब्बल और के के बेनुगोपाल जी ने अपने वकालत नामा पेश किये और NCTE गाइड लाइन्स और सभी रूल्स पेश किये इसके बाद विपक्षी के वकील ने नॉन टेट समायोजन के बारे में बताया

लखनऊ तक फर्जी नियुक्ति का खेल , कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ तक फर्जी नियुक्ति का खेल
चार-पांच माह में ही करीब 28 युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र किए जारी

इलाहाबाद। नगर निगम में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े का खेल सिर्फ इलाहाबाद तक सीमित नहीं है। राजधानी लखनऊ में भी कुछ लोग इसमें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ में कुछ सफेदपोश लोग इस खेल को अंजाम दे रहे हैं। इलाहाबाद में चिकित्सा विभाग का एक अधिकारी फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करता है। कम पढ़े-लिखे और सीधे-साधे युवाओं को उसके पास तक लाने का काम बेली गांव में रहने वाला ब्रोकर करता है।

Sitapur 8th cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Sitapur 8th cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - आज 29 जुलाई की सुर्खियाँ

कट ऑफ़ अब तक : Faizabad , भदोही , Mirzapur , Pratapgarh , Baharaich , Chandauli , maharaj ganj , Mahoba , Gonda , Sambhal , Gazipur , Mujaffarnagar , Balrampur , Bareilly , मुरादाबाद , Sant kabeer nagar , lalitpur , Lakhimpur & other Districts 7th , 8th , 9th , 10th latest released cut-off

Faizabad 8th cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Faizabad 8th cut-off : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रमोशन का इंतजार खत्म, काउंसलिंग के लिए तैयार हो रही सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रमोशन का इंतजार खत्म, काउंसलिंग के लिए तैयार हो रही सूची
इलाहाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के प्रमोशन में जुटा है। सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने उनके ब्लाक के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने को कहा गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालयोें में प्रमोशन पाए प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालयों में ज्वाइन करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया है।

चयन सूची से निकाले गए अभ्यर्थियों ने दाखिल की है याचिका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


दुविधा में फंसे दरोगा भर्ती के अभ्यर्थी
इलाहाबाद (ब्यूरो)। दरोगा भर्ती परीक्षा में व्हाइटनर लगाने के कारण अंतिम चयन सूची से बाहर किए गए कुछ अभ्यर्थी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद दुविधा की स्थिति में फंस गए हैं। मंगलवार को उनकी याचिका पर सुनवाई के समय कोर्ट ने मूल रिकार्ड मंगाकर देखा तो पता चला कि उत्तर पुस्तिकाओं की ओएमआर सीट में व्हाइटनर का इस्तेमाल किया गया है।

ऑनलाइन फीड़िग का मामला सख्त निर्देश जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीएसए की मौजूदगी में अहम ¨बदुओं पर हुई चर्चा
जागरण कार्यालय, लखीमपुर : मंगलवार को बीएसए कार्यालय के डिजीटल हॉल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. ओपी राय की मौजूदगी में आवश्यक बैठक हुई। इसमें पुस्तक वितरण और समाजवादी पेंशन वाले अभिभावकों की ऑनलाइन फी¨डग के बाबत सख्त निर्देश जारी किए गए।

शिक्षा मित्रों के विरुद्ध आगामी कार्यवाही : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्रों के विरुद्ध आगामी कार्यवाही :-
1-अभी 27 जुलाई का फैसला अपलोड नही है हुआ है फैसला अपलोड होते ही इसे दोनों बेंच के रजिस्ट्रार को देकर लखनऊ के सभी केस इलाहाबाद भेजने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी ।

जूनियर के लिए कुछ अच्छी बातें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जूनियर मोर्चे को फिर टहला दिया कल 28 जुलाई को
कल सचिव ने फिर मोर्चे के लोगों को टहला दिया ये कहकर कि जूनियर की फ़ाइल मांगकर देखेंगे मतलब देखेंगे करेंगे कुछ नहीं इन लोगों ने अगर इतनी कायदे से शिक्षामित्रों की फ़ाइल देखि होती तो आज ये स्टे न लगता
सबसे पहला जब हाइकोर्ट में फुल टेट मेरिट की रिट ख़ारिज हुयी थी

109 प्रशिक्षु शिक्षकों ने कराई काउंसलिंग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गोंडा। बीएड टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों को मंगलवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें 109 प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपने अभिलेख जमा कर काउंसलिंग कराई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंतनगर में मंगलवार सुबह से ही प्रशिक्षु शिक्षकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। 1056 प्रशिक्षु शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुला या गया था। इसमें से 109 प्रशिक्षु शिक्षकों ने काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चार काउंटर लगाए गए थे।

सीबीआइ ने तलब किए 59 शिक्षकों के अभिलेख : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बृजेश गौतम, कौशांबी : शिक्षक भर्ती में धांधली की जांच कर रही सीबीआइ ने प्रदेश के सभी जिलों से भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की डिग्री के जरिए नौकरी पाने वाले शिक्षकों के अभिलेख तलब किए हैं। इसी क्रम में कौशांबी से 59 शिक्षकों के दस्तावेज जांच के लिए भेजे गए हैं। इस बात की भनक लगते ही संबंधित शिक्षक सकते में हैं।

कुछ भ्रांतियां या यूँ कहें कुछ भ्रामक खबरें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कुछ भ्रांतियां या यूँ कहें कुछ भ्रामक खबरें !!!
1) रिट पेटिशन 167/2015 Himanshu Rana & oths. Vs Union of India & oths. और उसमे पड़ी आईए 2,3/2015 का क्या हुआ ?
जवाब : मेरी याचिका और उसमे पड़ी आईए अभी भी सिविल अपील में सुरक्षित है और एक मात्र ये ही सहारा है अब हमारी जॉब का क्योंकि अन्य किसी का कुछ भी न्यायधीश महोदय की डाइस पर नहीं है । कुछ अल्प ग्यानी इसे भी उच्च न्यायलय भेज रहे हैं तो उन्हें बता दूँ कि मेरी याचिका पर ही आर्डर हुआ है

CTET - Online Application from 30 July 2015 : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

public notice for CTET sep

UPTET news