जागरण संवाददाता, बदायूं : पहले बैच से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा तीन सेंटरों पर हुई। जिसमें सैकड़ों परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया, जबकि तीन प्रशिक्षु शिक्षक गैरहाजिर रहे। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। प्रशिक्षुओं की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। सुरक्षा की ²ष्टि से परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।
कौशांबी : शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांगें शासन में लंबित हैं। मांगी पूरी न होने से नाराज शिक्षकों ने जिला मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान आगे की रणनीति बनाई गई। इसके बाद शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजकर समस्या के निराकरण की मांग की।
सुलतानपुर : बेसिक शिक्षा महकमे में भर्ती प्रशिक्षु शिक्षकों की दो दिवसीय लिखित परीक्षाएं सोमवार को शहर के दो केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गईं। इनमें 649 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को भी दोनों पालियों में ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियामक इलाहाबाद की देखरेख में सोमवार को प्रशिक्षु शिक्षकों की दो दिवसीय परीक्षाएं शहर के राजकीय इंटर कॉलेज व केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुरू हो गईं।
रायबरेली, जागरण संवाददाता : ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर छह माह की ट्रे¨नग करने के बाद सोमवार को राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा संपन्न कराई गईं। इस परीक्षा में कुल 555 प्रशिक्षु शिक्षकों ने हिस्सा लिया। वहीं परीक्षा हाल में परीक्षा दे रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक-दूसरे से पूछ कर प्रश्न पत्र हल किया। परीक्षा कक्ष में तैनात परीक्षक भी प्रशिक्षुओं को पूछताछ करने से नहीं रोक सके।
गाजीपुर। विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान शिक्षकों ने सोमवार को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग-पत्र जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह पटेल को सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नत शिक्षकों को मूल बेतन का लाभ, शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुहिचा के प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय में फर्जी अंक तालिकाओं के आधार पर नौकरी लेने वाले अलीगढ़ के जालसाज के विरुद्ध सोमवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुहिचा के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ के जालसाज उमेश ने माह जुलाई में बीएससी की फर्जी अंक तालिकाओं के आधार पर उनके
भिवानी | हरियाणाराजकीय अध्यापक संघ संबंधित महासंघ के प्रांतीय महासचिव
संजीव मंदौला ने कहा कि सातवें वेतन आयोग में किसी कर्मचारी के वेतन में
कोई बढ़ोतरी नहीं होगी बल्कि कहीं रिटायरमेंट की उम्र ही पचपन या पचास वर्ष
हो जाए। सरकार द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि वेतन को 2.15 से गुणा
करके नया वेतन बनाया जाएगा इस फार्मूले से तो उल्टा शिक्षकों का वेतन और भी
घट जाएगा।
तीन जिलों के आधार पर बनेगी
उत्तर प्रदेश की शैक्षिक रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश का शैक्षिक ताना-बाना दुरुस्त करने की तैयारी है। इसके लिए
नई-नई योजनाएं लागू करने या फिर हर स्कूल को मॉडल बनाने की लंबी-चौड़ी
बातें नहीं होंगी, बल्कि शुरुआत जमीनी हकीकत को स्वीकार करने से होगी।
रायबरेली, जागरण संवाददाता: ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर छह माह की ट्रे¨नग
करने के बाद सोमवार को राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज में
प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा संपन्न कराई गईं। इस परीक्षा में कुल 555
प्रशिक्षु शिक्षकों ने हिस्सा लिया। वहीं परीक्षा हाल में परीक्षा दे रहे
प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक-दूसरे से पूछ कर प्रश्न पत्र हल किया।
11 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सहायक कोषागार लेखाकार व
लेखा परीक्षक के पदों का विज्ञापन निकाल दिया है। इसमें 304 पद सहायक
कोषागार लेखाकर और 15 पद लेखा परीक्षक के हैं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन
शुरू हो गया है। सभी 319 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11
सितंबर तय की गई है।
2200 प्रशिक्षु शिक्षकों ने दी परीक्षा बहराइच। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर तैनात
टीईटी योग्यताधारी की बीटीसी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद परीक्षा का आयोजन
सोमवार को हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में छह माह पूर्व टीईटी योग्यताधारी आवेदकों
की तैनाती प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर की गई थी। उनका प्रशिक्षण ब्लॉक
संसाधन केंद्रों पर करवाया गया।
तीन प्रशिक्षु शिक्षकों ने छोड़ी परीक्षा सीतापुर। मौलिक नियुक्ति से पहले प्रशिक्षु शिक्षक की दो दिवसीय परीक्षा
का आयोजन सोमवार को हुआ। पहले दिन तीन हजार 567 प्रशिक्षु पंजीकृत थे।
जिसके सापेक्ष तीन हजार 564 ने एग्जाम दिया। जबकि तीन प्रशिक्षु शिक्षक गैर
हाजिर रहे।प्रशिक्षु शिक्षकों का छह माह का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। अब उनको मौलिक नियुक्ति दी जानी है। उससे पहले एग्जाम कराया जाएगा।
प्रशिक्षु शिक्षकों ने दी परीक्षा बदायूं। छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर चुके 1071 प्रशिक्षु शिक्षकों ने
सोमवार को शहर के तीन केंद्रों पर परीक्षा दी। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक
इंतजाम रहे। तीन प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा में गैरहाजिर रहे। शिक्षा विभाग
और प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रों का जायजा लिया। मंगलवार दूसरे दिन भी
इन्हीं केंद्रों पर परीक्षा होगी।
अनुदेशकों ने मांगा 25 हजार मानदेय संवाद सूत्र, लखनऊ : मानदेय बढ़ोतरी सहित अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर
अनुदेशक शिक्षकों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। जिला प्रशासन के
माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप अनुदेशकों ने मांग पूरी होने
तक अनिश्चितकालीन धरना देने का एलान किया। उच्च प्राथमिक
अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के आह्वान पर विभिन्न जिलों से
सैकड़ों की संख्या में अनुदेशक लक्ष्मण मेला स्थल पर एकत्र हुए।
नई नियुक्ति न होने से 48 स्कूल हो चुके हैं बंद 2024 तक बंद हो जाएंगे समाज कल्याण विभाग के वित्त पोषित स्कूल जासं, इलाहाबाद : यदि शासन ने नजर-ए-इनायत नहीं की तो वह दिन दूर नहीं जब
डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों का स्कूल इतिहास बन जाएगा। अनुसूचित जाति के
बच्चों को शिक्षित करने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से वित्त पोषित
प्रदेश के 48 स्कूल बंद हो गए हैं।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग जल्द ही प्रदेश के सहायता
प्राप्त डिग्री कालेजों में प्राचार्य की भर्ती करने जा रहा है। 155 पदों
के लिए आयोग को अधियाचन मिल चुका है। 14 और पदों के अधियाचन का इंतजार है।
अगले महीने के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन की उम्मीद है। इतना ही नहीं इसके
बाद असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भी विज्ञापन निकाला जाएगा।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति
के बाद प्रदेश भर के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सोमवार को हुई प्रशिक्षु शिक्षकों परीक्षा
में मात्र दो से तीन फीसदी ने परीक्षा छोड़ी। प्रदेश भर के 130 केन्द्रों
पर प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा में 44 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए।