जौनपुर: जिम्मेदारों की लापरवाही कहें या व्यवस्था में खामी। गैर जनपद से आए 875 शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्हें विद्यालय एलाट न होने के कारण जहां तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है, वहीं ऊहापोह के
चलते यह तय नहीं कर पा रहे कि कहां स्थाई निवास बनाएं।
चलते यह तय नहीं कर पा रहे कि कहां स्थाई निवास बनाएं।