Advertisement

LIVE UPDATE : आज फिर 9 मई को कोर्ट नं०-12 पर फाइनल केस की होगी सुनवाई

📌 LIVE UPDATE, SHIKSHAMITRA, SUPREME COURT : आज फिर कोर्ट नं०-13 आइटम नं०-33 पर शुरू होगी शिक्षामित्र समायोजन पर सुप्रीम कोर्ट में बहस, विपक्षी अधिवक्ता रखेंगे अपना पक्ष, 9 मई को कोर्ट नं०-12 पर फाइनल केस की होगी सुनवाई, 2 बजे से लगातार लाइव अपडेट के लिए इसी पोस्ट पर क्लिक कर जुड़े रहें ।

शिक्षामित्रों को अनुभव का वेटेज़ मिले, कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि वे शिक्षक नहीं तो क्या हैं

SUPREME COURT, SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों को अनुभव का वेटेज़ मिले, कोर्ट ने यह भी कहा कि यदि वे शिक्षक नहीं तो क्या हैं आप उनका वर्क प्रोफाइल बताएं, उनका वर्क प्रोफाइल यही है कि वे पढ़ा रहे हैं, यह अनुभव टीईटी और बीएड से कहीं ज्यादा है, जो सिर्फ दो वर्ष के कोर्स हैं ।

09 मई को आखिरी सुनवाई, सभी केस ख़त्म और आर्डर रिज़र्व कर लिया जाएगा

09 मई को आखिरी सुनवाई, सभी केस ख़त्म और आर्डर रिज़र्व कर लिया जाएगा
UPTET SHIKSHAMITRA कल 09 मई 17 को समस्त पेंडिंग केस का फाइनल डिस्पोजल एवं रिजर्व जजमेंट होगा।
सुप्रीम कोर्ट   ने ऐसे संकेत दिए हैं कि शिक्षामित्रों की नौकरी खत्म कर नए सिरे से भर्ती की जाए  - शिक्षामित्रों के भविष्य पर आने वाला है बड़ा फैसला!, सुप्रीम कोर्ट में चल रही है सुनवाई
शीर्ष कोर्ट ने ऐसे संकेत दिए हैं कि शिक्षामित्रों की नौकरी खत्म कर नए सिरे से भर्ती की जाए। कोर्ट ने कहा है कि नई भर्ती होने तक मौजूदा शैक्षणिक सत्र तक शिक्षामित्रों को कार्य करने दिया जाएगा और जैसे ही नई भर्ती प्रक्रिया संपन्न होगी उन्हें उससे बदल दिया जाएगा।

शिक्षामित्रों के केस पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई, अर्जी लगाने भगवान की शरण मे पहुंचे शिक्षामित्र

शिक्षामित्रों के केस पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई, अर्जी लगाने भगवान की शरण मे पहुंचे शिक्षामित्र
शिक्षा मित्रों के सहायक अध्यापक बने रहने का अंतिम फैसला नौ मई को होगा। कैरियर और भविष्य से जुड़ा मामला है। इसलिए शिक्षामित्र अफसर, नेताओं के साथ भगवान को मनाने में भी जुटे हैं।

शिक्षामित्र समायोजन केस में अहम मोड़, आदर्श गोयल और जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने कहा कि उम्र सीमा में छूट के अलावा उन्हें शिक्षण अनुभव का वेटेज शिक्षक भर्ती आवेदन में चाहिए मिलना

शिक्षामित्र समायोजन केस में अहम मोड़, आदर्श गोयल और जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने कहा कि उम्र सीमा में छूट के अलावा उन्हें शिक्षण अनुभव का वेटेज शिक्षक भर्ती आवेदन में चाहिए मिलना
वर्षो से पढ़ा रहे लोगों को कुछ वेटेज देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा

शिक्षा मित्रों की भर्ती निरस्त हो कर नए सिरे से खुली भर्ती , वर्षो से पढा रहे शिक्षा मित्रों को खुली प्रतियोगिता के तहत भर्ती में वेटेज

शिक्षा मित्रों की भर्ती निरस्त हो कर नए सिरे से खुली भर्ती , वर्षो से पढा रहे शिक्षा मित्रों को खुली प्रतियोगिता के तहत भर्ती में वेटेज  - शिक्षामित्र समायोजन केस में अहम मोड़, आदर्श गोयल और जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने कहा कि उम्र सीमा में छूट के अलावा उन्हें शिक्षण अनुभव का वेटेज शिक्षक भर्ती आवेदन में चाहिए मिलना

वर्षो से पढ़ा रहे लोगों को कुछ वेटेज देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा

टीईटी- बीएड वालों के प्रशिक्षण की अनुमति हेतु मांगी गयी जनसूचना की कॉपी

टीईटी- बीएड वालों के प्रशिक्षण की अनुमति हेतु मांगी गयी जनसूचना की कॉपी

जावेडकर बोले-पढ़ाने वाले शिक्षकों की तय होगी जवाबदेही, केंद्र सरकार तैयार करा रही लर्निंग आउटकम फ्रेमवर्क

जावेडकर बोले-पढ़ाने वाले शिक्षकों की तय होगी जवाबदेही, केंद्र सरकार तैयार करा रही लर्निंग आउटकम फ्रेमवर्क

अब हम जीत की तरफ धीरे-- धीरे आगे बढ़ रहे है ,जो आज N.C.T.E ने स्वीकार भी कर लिया कि इनको प्रशिक्षण की अनुमति दिये थे: गाजी इमाम आला

अपील , सभी जिला अध्यक्ष/ब्लाक अध्यक्ष एंव संगठन से जुडे निष्ठावान साथियों।

UPTET मेरिट लीडर एस.के.पाठक की फेसबुक पोस्ट

UPTET MERIT LEADER S.K.PATHAK FACEBOOK POST कल की सुनवाई के तुरंत बाद उन्होंने यह पोस्ट की पोस्ट :

UPTET मेरिट लीडर गणेश दीक्षित की फेसबुक पोस्ट

साथियों , शत शत वंदे , ईश नमन !|
 प्रथमत: 72825 भर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने खुद करवाया है अत: चयनित 66000 पूर्णतः सुरक्षित रहेंगे इसलिये सभी निश्चिंत और बेफिक्र रहिये । शिक्षामित्रों का समायोजन 100%रद्द होगा ,ये एक अटल सत्य है पर उनके 15 वर्ष के सहयोग को देखते हुये उन्हें टीईटी उत्तीर्ण करके स.अ. बनने का मौका

शिक्षामित्रों की अनुभव का वेटेज मिलना चाहिए, कहा- शिक्षामित्रों का अनुभव टीईटी और बीएड से कहीं ज्यादा: सुप्रीमकोर्ट की टिप्पणी

शिक्षामित्रों की अनुभव का वेटेज मिलना चाहिए, कहा- शिक्षामित्रों का अनुभव टीईटी और बीएड से कहीं ज्यादा: सुप्रीमकोर्ट की टिप्पणी

UPPSC: पीसीएस के लिए दोबारा आवेदन आज से

इलाहाबाद : पीसीएस 2017 के लिए दोबारा आवेदन के लिए उप्र लोक सेवा आयोग मंगलवार को वेबसाइट खोलेगा। आयोग ने सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों का नोटीफिकेशन वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिया है। प्रभावित अभ्यर्थी अब एक माह तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

शिक्षामित्र केस का संक्षिप्त अपडेट

*केस अपडेट संक्षिप्त में*
आज केस लगते ही ncte के वकील से सवाल जवाब शुरू हुए सबसे पहले ट्रेनिंग के मैटर पर बहस शुरू हुई।
आज ncte के वकील ने नियम कानून के अनुसार हमारा पक्ष सही तरीके से रखा और बताया कि हमे शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग की परमिशन देने की अथॉरिटी थी इसलिए राज्य के मांगने पर हमने परमिशन दे दी।

शिक्षामित्र शिक्षक कल्यान समिति की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस का पुरा अपडेट

🎾🎾🎾🎾⛳🎾🎾शिक्षामित्र  शिक्षक कल्यान समिति की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस का पुरा  अपडेट👁👁👁👁👁       मित्रो जैसा कि आप लोगो को शुक्रवार को ही बता दिया गया था कि सोमवार को जब बहस होगी,

सुप्रीम कोर्ट अपडेट: आज कोर्ट में शिक्षामित्रो के पक्ष में सबकुछ सकारात्मक रहा

सुप्रीम कोर्ट अपडेट
मित्रो आज कोर्ट में शिक्षामित्रो के पक्ष में सबकुछ सकारात्मक रहा।एनसीटीई के अधिवक्ता आत्माराम नटकरणी ने शिक्षामित्रों के पक्ष में कहे कि ये पूर्व के अध्यापक है इन्हे छोड़कर 2010 के बाद नवनियुक्त शिक्षकों पर टीईटी लागू है।साथ ही ट्रेनिंग के लिए 5 वर्ष के लिए जो छूट दी गयी थी उनके अन्दर ही इन्हें ट्रेनिंग करा दी गयी थी।

आज की सुनवाई का विवरण : कल एकेडमिक भर्ती सुनवाई होने की सम्भावना : Mohd Arshad

आज की सुनवाई का विवरण
1- सुनवाई NCTE से शुरू हुई। ncte ने कहा गुमराह करके परमिशन ली । 124000 की जगह 172000 को ट्रेनिंग दी।
2- हिरेन रावल ने उसके बाद मुद्दे उठाये।

मुख्य लड़ाई अब sm केस की है 72825+841 पूरी तरह से कामयाब मतलब सुरक्षित

कल 12 बजे से 1 बजे तक बीएड टेट यानि अपने वकीलों को टाइम दिया गया,2 बजे से शिक्षा मित्र वकीलों को सुना जायेगा याची का कोई मुद्दा नही उठा नाही आगे उठेगा मुख्य लड़ाई अब sm केस की है 72825+841 पूरी तरह से कामयाब मतलब सुरक्षित।

कल बहस अंतिम चरण में है और मामला 12 बजे से सुना जाना तय : हिमांशु राणा

आज एनसीटीई के अधिवक्ता , बीटीसी के अधिवक्ता एवं बीएड के अधिवक्ताओं को बोलने का मौका मिला |
कल बहस अंतिम चरण में है और मामला 12 बजे से सुना जाना तय है |

आज की सुनवाई का सार: अगली सुनवाई 9 मई को 2 बजे से 4 बजे तक:मयंक तिवारी : बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा कमल से

सुनवाई समाप्त
•जस्टिस ऐ के गोयल जी और जस्टिस यू यू ललित जी की कोर्ट 13 में आज फिर हुई सुनवाई।
•हमारे केस के लिए कोर्ट 2बजे बैठी।

शिक्षामित्र प्रकरण : आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों के समायोजन की वैधता पर सुनवाई,जानिए क्या कहा कोर्ट ने

शिक्षामित्र प्रकरण ➡आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों के समायोजन की वैधता पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान आज NCTE के अधिवक्ता ने शिक्षामित्रों के ट्रेनिंग और इनके ऊपर Ncte के 2001 के रेगुलेशन लागू होने की बात स्वीकार की।

सपा की तरह ही भाजपा भी शिक्षामित्रों के लिए बीएड-2011 टीईटी वालों को दांव पर लगाने को तैयार

यद्यपि मामला अभी भी शिक्षामित्रों के विरुद्ध ही है क्योंकि कोर्ट 'मिनिमम इलेजविल्टी' से नीचे तैयार नहीं है लेकिन जो सबसे बड़ा सवाल है वो ये है कि सपा की तरह ही भाजपा भी शिक्षामित्रों के लिए बीएड-2011 टीईटी वालों को दांव पर लगाने को तैयार है।

अनुभव कभी योग्यता का विकल्प नही , पीठ ने कल सम्पूर्ण केस फाइनल करने को कहा है

अनुभव कभी योग्यता का विकल्प नही:
ललित सर का बयान,

UPTET SHIKSHAMITRA कल 09 मई 17 को समस्त पेंडिंग केस का फाइनल डिस्पोजल एवं रिजर्व जजमेंट:कल 12 बजे से सुना जाएगा केस

UPTET SHIKSHAMITRA कल 09 मई 17 को समस्त पेंडिंग केस का फाइनल डिस्पोजल एवं रिजर्व जजमेंट होगा।

UPTET news