Breaking Posts

Top Post Ad

प्रशिक्षु शिक्षकों के 26974 पद खाली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बेसिक के प्रशिक्षु शिक्षकों के 26974 पद खाली
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों के 26974 पद खाली हैं। इसके लिए पांचवी काउंसलिंग 19 से 23 मार्च के बीच होगी। जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं वहां 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी बुलाया जाएगा। सरकार ने डायट प्राचार्यों को अपने यहां रिक्त पदों का ब्यौरा ऑनलाइन जारी करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन भी उन्हीं जिलों का जारी होगा जहां पद खाली हैं।
प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग हो गई है। इसके बावजूद अभी तक मात्र 48851 पद ही भरे हैं। अभी भी 26974 पद विभिन्न जिलों में खाली हैं।
सोमवार को बेसिक शिक्षा सचिव एचएल गुप्ता ने सभी डायट प्राचार्यों व बीएसए के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग कर दिशा-निर्देश दिए। कहा, जिन जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं, वहां अब 60 फीसदीअंक वालों को भी काउंसलिंग के लिए बुलाया जाए। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि वे रिक्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन जरूर जारी करें। इन्हीं को देखकर अभ्यर्थी काउंसलिंग में आएंगे।
सीतापुर1,555
लखीमपुर2,175
हरदोई859
गाजीपुर760
बहराइच1,025
अंबेडकरनगर219
इलाहाबाद389
कुशीनगर808
महाराजगंज1,167


More News you may Like :



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Facebook