आजमगढ़ सपा के लिये शुभ :मुलायम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज अपने संसदीय क्षेत्र से यूपी के अगले चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया। उन्होंने अखिलेश सरकार के कामकाज को गिनाते हुए दोबारा सरकार बनाने
के लिए जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने आजमगढ़ को पार्टी के लिए शुभ बताते हुए कहा कि यहां से शुरुआत होने पर जीत मिलती है। अखिलेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जो वादा किया उसे पूरा भी किया। अब भी जो कमियां रह गई हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा। मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक चीनी मिल समेत 12 सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद मुलायम जनता को संबोधित कर रहे थे। पूर्वांचल पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी यहीं से पली बढ़ी, बाद में पश्चिम मेंं। मुलायम ने केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सरकार झूठ की बुनियाद पर है। बोले, वादा किया था प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी  देंगे। हर आदमी के खाते में 15 लाख आएंगे लेकिन सब झूठ निकला। जनसभा से पहले मुलायम ने अखिलेश के साथ गन्ना डालकर सठियांव चीनी मिल का उद्घाटन भी किया। सभा के बाद मंच से ही साढ़े पांच सौ करोड़ की 38 योजनाओं का लोकार्पण और साढ़े छह सौ करोड़ की 35 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। मंच से ही जिले में हॉकी स्टेडियम व हास्ट की घोषणा की। शिब्ली को बजट में मिले केवल पांच लाख रुपये पर स्थिति स्पष्ट करते हुए बोले यह पैसा केवल एकाउंट खोलने के लिए दिया है। शिब्ली को जितनी आवश्यकता होगी उतना धन मिलेगा। यहां की लाइब्रेरी विश्व स्तर की होगी। समारोह में अमर सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री बलराम यादव, ओमप्रकाश सिंह, दुर्गा यादव, अरविंद सिंह गोप, सुरेंद्र पटेल के अलावा कई दर्जा प्राप्त मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक भी मौजूद थे।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC