Breaking Posts

Top Post Ad

समायोजित शिक्षकों के स्थानांतरण नीति जल्द लागू कराने का करेंगे प्रयास : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नजीबाबाद: उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला स्तरीय अधिवेशन में प्रदेश महामंत्री पुनीत चौधरी ने कहा कि संगठन समायोजित शिक्षकों के स्थानांतरण नीति को लागू कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
उधर अधिवेशन में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष धमेंद्र तोमर ने अपने समर्थकों के साथ उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की सदस्यता ग्रहण की।
कान्हा होटल में रविवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुए अधिवेशन में समायोजित शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन के प्रदेश महामंत्री पुनीत चौधरी ने कहा कि संगठन समायोजित शिक्षकों के स्थानांतरण नीति को लागू कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने समायोजित शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों से एकजुटता का आह्वान किया। अधिवेशन में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष धमेंद्र तोमर ने अपने समर्थकों के साथ उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की सदस्यता ग्रहण की। धमेंद्र तोमर को संगठन का प्रदेश संगठन मंत्री बनाया गया है।

मदन चौहान की अध्यक्षता एवं संगठन के जिलाध्यक्ष एहेतशाम की अध्यक्षता में हुए अधिवेशन में ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश ¨सह, यशवीर ¨सह, पोपेंद्र, जितेंद्र ¨सह, बालेश कुमार, कपिल राजपूत, माजिद, आदिल, राकेश, करन एवं नितिन आदि मौजूद रहे। संगठन के जिलाध्यक्ष एहेतशाम ने महिपाल ¨सह को जिला संरक्षक, संदीप शर्मा व दीपक राजपूत को जिला उपाध्यक्ष एवं मगन बिहारी को जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया है। वहीं सरजू ¨सह को नजीबाबाद ब्लाक का संरक्षक, संजय ¨सह को अध्यक्ष, मोहम्मद आदिल व माजिद हुसैन को उपाध्यक्ष, देवेंद्र ¨सह महामंत्री, किरनलता को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं पूनम को महामंत्री बनाया गया।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook