Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के वेतन से दो बार की गई कटौती : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हाथरस : सोमवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी एकत्रित होकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने इस समस्या से वित्त एवं लेखाधिकारी को अवगत कराया।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ अपने पदाधिकारियों को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

जहां उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी ब्रजेश राजपूत से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सिकंदराराऊ व हसायन ब्लाक को छोड़कर अधिकांशतय ब्लाक के प्रथम बैच के समायोजित शिक्षामित्रों के वेतन लगने से पूर्व के अवशेष वेतन भुगतान की आय को न जाने किन कारणों से वित्तीय वर्ष 2014-15 में न दर्शाकर उसे 2015-16 की आय के संग दर्शा दिया है। फरवरी माह के वेतन से ऐसे ब्लाकों के शिक्षामित्रों के वेतन से कटौती दो बार की गई है। यदि उन्होंने इस आय को 2014-15 में ही दर्शा दिया होता तो ऐसा नही होता। जिलाध्यक्ष ने इस प्रकरण को एओ से गंभीरता से लिए जाने पर उन्होंने कहा कि री-टेबुलेशन प्रक्रिया के तहत 2015-16 से पिछली आय को वित्तीय वर्ष में समायोजित करके व फार्म नम्बर 16 भरकर इस धनराशि को आयकर विभाग से पुन शिक्षामित्रों को वापस दिलाया जायेगा। एओ से मुलाकात के दौरान निरंजन सिहं, विनय भारद्वाज, ललित बिहारी, मूल चंद माहौर, लोकेन्द्र समाधिया, अवधेश शर्मा, संगीता शर्मा आदि मौजूद रहे।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts