परिषदीय वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का भी मूल्यांकन शुरू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

परिषदीय वार्षिक परीक्षा के समापन के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का भी मूल्यांकन शुरू हो चुका है। शासन की मंशा के अनुसार कक्षा पांच के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर
तथा कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर अन्य न्याय पंचायत और ब्लॉक
के शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। आगामी 30 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगें। इस दौरान मेधावी छात्रों के अलावा बेहतरीन शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा।
जनपद के 1352 प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत एक लाख 31 हजार 954 छात्रों के सापेक्ष एक लाख 26 हजार 63 छात्रों ने ही परीक्षा दी है। जबकि पांच हजार 891 छात्र परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे। इसके इतर 520 उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 37 हजार 461 परीक्षार्थियों में 37 हजार 11 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 450 छात्रों ने परीक्षा से किसाना कसा था। ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए कुल एक लाख 63 हजार 74 परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों की शैक्षिक दशा बेहद खराब मिली। हालांकि किसी भी परीक्षार्थी को फेल नहीं किया जाएगा। लिहाजा कमजोर और तेज छात्रों का वर्गीकरण करते हुए कक्षोन्नति प्रदान कर दी जाएगी। जबकि परीक्षा में उच्च अंक हासिल करने वाले छात्रों के बल पर गुरूजी को भी सम्मान दिया जाएगा। बताते चलें कि शासन की मंशा के अनुसार कक्षा दो की उत्तर पुस्तिकाओं को संबंधित विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है। जबकि कक्षा तीन, चार, छह और सात की उत्तर पुस्तिकाओं का संबंधित शिक्षा क्षेत्र के किसी अन्य विद्यालय के शिक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं। जबकि कक्षा पांच व आठ की उत्तर पुस्तिकाओं की क्रास जांच की जा रही है। परीक्षा प्रभारी चंद्रभूषण पांडेय ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार विभागीय नामित अफसर की मौजूदगी में आगामी 30 मार्च को समारोह पूवर्क परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। छात्रों को परीक्षाफल वितरित करते हुए मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। खास बात होगी की स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के अलावा ग्राम प्रधान, शिक्षक व अभिभावकों की मौजूदगी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा।
null
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC