3500 रुपये मानदेय, वो भी आठ माह से बाकी.. : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : शिक्षक के पद पर समायोजित शिक्षकों को वेतन का भुगतान करने में विभाग जुटा है तो दूसरी तरफ मात्र 3500 रुपये मानदेय पाने वाले शिक्षामित्रों को उधार मांग कर काम चलाना पड़ रहा है। बहुत कम मानदेय होने के बाद भी उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है।
इससे शिक्षामित्रों में रोष व्याप्त है।
तृतीय चरण के प्रशिक्षु शिक्षामित्रों की बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगला अमान पर संपन्न हुई। बैठक में शिक्षामित्रों ने चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जल्द से जल्द कराए जाने की मांग उठाते हुए कहा जनपद में अभी तक शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। आठ माह से मानदेय न मिलने से शिक्षामित्र परेशान हैं। अब तक तो जैसे-तैसे इधर-उधर से खर्चा चला रहे थे, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद में अब भुखमरी की स्थिति आती जा रही है। शिक्षामित्रों ने जल्द से जल्द मानदेय भुगतान कराने की मांग की है।

बैठक में महेंद्र कुमार, दिनेश, रमेश चंद्र वर्मा, संतोष यादव, संजीव उपाध्याय, सीमा पाठक, मंजू, रीमा देवी, शशी, भगवान देवी, मोहर ¨सह, रहीश मुहम्मद, अजमत, सत्यवीर, ऋषि कुमार, मुरारीलाल, चितरंजन ¨सह, सुनीता यादव, रामबाबू, हजारी लाल यादव, बीना यादव, मायाराम, रमेश वर्मा, देवेंद्र कुमार, ब्रह्मा देवी, गीता देवी, लायक ¨सह, रामब्रेश आदि उपस्थित थे।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC