Advertisement

2174 प्रशिक्षुओं को 20 मई तक सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चयनित 2174 प्रशिक्षुओं को 20 मई तक सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दी जाएगी। सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर चतुर्थ बैच की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं।
छह माह के प्रशिक्षण के बाद चौथे बैच की सेमेस्टर परीक्षा 6 और 7 अप्रैल को आयोजित की गई। इसके लिए 2217 प्रशिक्षु पंजीकृत थे जिनमें से 2174 सफल हुए। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने 29 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया। 

सेमेस्टर परीक्षा में सफल प्रशिक्षुओं को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक मौलिक नियुक्ति दी जानी है। गौरतलब है कि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में तीसरे बैच तक के 56,592 सफल प्रशिक्षु समायोजित किए जा चुके हैं। चौथे बैच के समायोजन के बाद 58,666 प्रशिक्षुओं की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news