UPPSC: प्रतियोगी छात्र फिर आंदोलन की ओर, पीसीएस-2016 मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग

पीसीएस-2016 की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए सवालों पर छिड़े विवाद के आधार पर मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र फिर आंदोलन की ओर बढ़ रहे हैं। छात्रों ने शुक्रवार को उत्तर
प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना दिया। शनिवार को वह बेमियादी अनशन शुरू करेंगे।

पीसीएस मुख्य परीक्षा के कई सवालों के जवाब पर छात्रों को आपत्ति है। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में इसको लेकर याचिका भी दाखिल रखी है। इस बीच आयोग ने 20 सितंबर से मुख्य परीक्षा शुरू करने की घोषणा कर दी है।
 छात्रों की मांग है कि इसे रोका जाए। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने शुक्रवार को अपनी इसी मांग पर दबाव बनाने के लिए धरना दिया। इस बीच आयोग की ओर से उनसे वार्ता करने के लिए कोई नहीं आया। समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय ने बताया कि हमारी यह भी मांग है कि समीक्षा अधिकारी- सहायक समीक्षा अधिकारी और अभियोजन अधिकारी परीक्षा का लंबित परिणाम जल्द ही घोषित किया जाए। उन्होंने बताया कि शनिवार प्रात: नौ बजे से वह खुद और समिति के अध्यक्ष बेमियादी अनशन की शुरुआत करेंगे। इस बीच समिति की ओर से मुख्य परीक्षा के प्रति विरोध जताने के लिए जन जागरण भी शुरू किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines