दीपावली से पूर्व हो वेतन एवं बोनस का भुगतान: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ

रामपुर : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षकों के वेतन एवं बोनस का भुगतान दीपावली से पूर्व कराने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को शिक्षक एकत्र होकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय आ गए। इसके बाद शिक्षकों ने बीएसए को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि 30 अक्टूबर को दीपावली का पर्व है। हिन्दू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है। वहीं, इससे पहले धनतेरस और अन्य पर्व भी हैं। ऐसे में शिक्षकों को अक्टूबर माह का वेतन एवं बोनस दीपावली से पूर्व दिया जाए। ताकि, शिक्षक धूमधाम से दीपावली का पर्व मना सकें। उन्होंने बीएसए से खंडशिक्षाधिकारी को 20 अक्टूबर तक वेतन इनपुट उपलब्ध कराने की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. राजवीर ¨सह, कमर इस्हाक जव्वाद, महेन्द्र प्रताप ¨सह, त्रिवेणी ¨सह, मुस्तफा अली, अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। उधर, संघ के चमरौआ ब्लॉकाध्यक्ष अंजुम स्नेही ने वित्त एवं लेखाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि चमरौआ ब्लॉक की आरडी की सूची जारी नहीं की गई है। आरडी की पासबुकों में भी काफी समय से एंट्री नहीं हुई है। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के एरियर भी लंबित हैं। उन्होंने शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines