अब सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक

535 की होगी नियुक्ति, 24 अक्टूबर से होगा आनलाइन पंजीकरण
जौनपुर: खेलकूद व शारीरिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब अंशकालिक अनुदेशक तैनात होंगे।
इसके लिए जनपद स्तर पर 21 अक्टूबर को विज्ञाप्ति प्रकाशित होगी और दो दिन बाद आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा सचिव का आदेश आते ही नियुक्ति संबंधी तैयारी तेज हो गई है। जिले में 535 अनुदेशकों की नियुक्ति की जाएगी।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 100 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में अनुदेशक नियुक्त हैं। अब उससे कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में भी नियुक्ति की जाएगी। सूबे में बेसिक शिक्षा सचिव ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए आदेश जारी किया है। इस आंकड़े में जिले के 878 विद्यालयों में बचे 535 विद्यालयों में अनुदेशक नियुक्त होंगे।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण कृपा शंकर पांडेय ने बताया कि आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 24 अक्टूबर से आरंभ कर दी जाएगी। आवेदकों को 15 नवंबर तक आनलाइन आवेदन जमा करने होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines