15वें और 16वें संशोधन को निरस्त करने के पीछे क्या थीं मुख्य वजह : जानिए दीप की कलम से

आज का न्यूज़ पेपर अमर उजाला ने करीब एक लाख भरतियों पर तलवार लटका दी इसलिए
क्योकि कल जो  61 पेज का आर्डर हाई कोर्ट से आया है जिसमे मुख्यतः 15वें और 16वें संशोधन को निरस्त
करने वाली सभी याचिकाओं को स्वीकार करते हुए माननीय न्यायालय द्वारा 15 वें और 16 वें संशोधन को निरस्त कर दिया गया है क्यों की पहले से ही अल्ट्रा वायरस थे दोनों संसोधन

, दूसरी बात
NCTE की 11 फरवरी की गाइड लाइन की धारा 9बी वेटेज शुड बी गिवेन को असंवैधानिक घोषित करने की मांग करने वाली सभी याचिकाओं को हाई कोर्ट इलाहाबाद द्वारा ख़ारिज कर दिया गया है जो की अकादमिक लीगल टीम ने slp डाल रखी थी
,
तीसरी बात सभी भरतीयों में चयनित लोग तब तक जॉब करेंगे जब तक अंतिम निर्णय माननीय सुप्रीम कोर्ट नही करता है
अब बात करते है 12 वां संसोधन जिसमे सिर्फ एक भर्ती 72825 ही नही हुई करीब 2 लाख भर्ती हो चुकी है राजस्थान अभी भी प्रोसीजर जारी ,मध्य प्रदेश करीब 20 टेट से, हिमांचल 23 हजार हरियाणा, DELHI राज्य में CTET के बाद एक और एग्जाम फिर उसकी मेरिट NOT अकेडमिक
साथियों इस तरह से 12 संसोधन सिर्फ UP नही अन्य राज्यो को प्रभावित कर रहा है सबसे बड़ी समस्या माननीय उच्चतम न्यायालय वेटेज देगा तो कितना देगा जबकि 17 दिसम्बर 2014 जब मीनाक्षी लेखी मैम सुप्रीम कोर्ट की हियरिंग में थी तब जज साहब ने पूछा वेटेज कितना दिया जा सकता जिस पर बोला गया 100% तक जज साहब सहमत हुए और उन्होंने स्वमं के बारे में कहा यदि मेरा अकादमिक अच्छा होता तो जज न बनता
सभी यूनिवर्सिटी बोर्ड की मार्किंग अलग अलग होती है कैसे कम्पेयर की जा सकती है इसलिए एक कंप्टेटिव परीक्षा हो उससे चयन होना चाहिए अर्थात TET को कंप्टेटिव एग्जाम कहा गया जिस पर 72825 का अंतरिम आदेश हुवा जब तक फाइनल आदेश नही होता कोई भी खुद को सुरक्षित न समझे वेटेज की मांग मतलब सभी में वेटेज जो शायद सम्भव नही फिर भी अपना प्रयास अंतिम पड़ाव तक 22 फरवरी 2017 सुप्रीम कोर्ट के लिए तैयार है
टेट वेटेज नही TET मेरिट होनी चाहिए
22 फरवरी 2017 कोर्ट रूम में
मा0 एडवोकेट अमरेंद्र शरण
माo मीनाक्षी लेखी मैम
अवश्य रहेंगी
सभी साथियों से निवेदन है अपनी जॉब की सुरक्षा के लिए सजग रहे सभी साथी संगठित रहे
आपका साथी
दीप लखनऊ
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines