UPTET: टीईटी में मेरिट पर नियुक्ति की सुनवाई सात को, हाईकोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण व विपिन सिन्हा करेंगे सुनवाई

प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण डिग्री धारक भर्ती प्रक्रिया को मेरिट के आधार पर करने के लिए हाईकोर्ट में सुजीत सिंह सहित कई अन्य अभ्यर्थियों की ओर से याचिका दायर की गयी है। हाईकोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण व विपिन सिन्हा इस याचिका पर सुनवाई अब सात नवंबर को करेंगे।
बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से स्टैंडिंग काउंसिल के लोग नहीं हाजिर हो सके। टीईटी पास अभ्यर्थियों की ओर से दायर इस याचिका की पैरवी वकील शैलेंद्र श्रीवास्तव व नवीन शर्मा ने की। राज्य सरकार की ओर से स्टैंडिंग काउंसिल ने हाजिर न होकर इसके लिए समय मांगा, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई की तिथि सात नवंबर तय की है। याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि यूपी बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है। 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जो टीइटी मेरिट के आधार पर होनी थी, उसकी प्रक्रिया बदल देने से अभ्यर्थी परेशान हैं। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने के साथ मेरिट के आधार पर की जाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines