शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए जावडेकर से होगी की मांग

इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षकों का पद लंबे समय से खाली है। प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर व लेक्चरर पदों पर जल्द विज्ञापन निकालकर भर्ती की मांग जोर पकड़ने लगी है।
इसके तहत 18 मार्च को प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर से मिलेगा। इसमें इविवि में खाली पदों को भरने की मांग की जाएगी। प्रमोद शर्मा का कहना है कि इविवि में शिक्षकों के पांच सौ से अधिक पद खाली हैं। इसके चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं नई भर्ती को लेकर इविवि प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसका खामियाजा विद्यार्थी भुगत रहे हैं। पढ़ाई न होने से उनका भविष्य चौपट हो रहा है। यह दशा सुधारने के लिए मानव संसाधन मंत्री से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines