आखिरकार वेतन के लिए शिक्षकों को क्यों हर माह करना पड़ता है आंदोलन

प्रदेश में मई महीने में साफ्टवेयर चेंज होना है। साफ्टवेयर चेंज होने का बड़ा वजह मई से शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाना है।
साफ्टवेयर की वजह से ही बेसिक शिक्षा परिषद ही अमूमन सभी विभागों वेतन प्रक्रिया लेट चल रही है। यह मामला सबकी जानकारी में है तो फिर सवाल यह है कि आखिर जानबूझ कर बेसिक शिक्षा विभाग के
अध्यापकों ने वेतन के लिए धरना प्रदर्शन क्यों किया। अभी तक माना यह जाता रहा है कि परिवर्तन का स्वागत में शिक्षक समुदाय ही अगुआ रहा है। लेकिन अगर शिक्षक ही पविर्तन के दौर में सब्र करने को तैयार नहीं तो फिर किसे दोष दिया जाए। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी ने भी अपनी ओर से यह साफ करने की जहमत नहीं उठायी कि वेतन में रही देरी की वजह क्या है। इसी का फायदा उठाते हुए गुटों में बंटे शिक्षक नेता अपनी नेतागीरी चमकाने के मौके की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। वेतन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। यही नहीं, 23 मई से अनशन करने तक की धमकी दी है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines