UPTET: टीईटी संघर्ष मोर्चा ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

इलाहाबाद : टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के पदाधिकारियों सुल्तान अहमद व संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार से हमें बहुत उम्मीदें हैं।
सरकार योग्य टीईटी क्वालीफाइड छात्रों का समायोजन करेगी। यदि सरकार हमें किसी भी तरह से नजरअंदाज करेगी तो हम सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। इसी कड़ी में 30 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद पार्क में 11 बजे सभा होगी। इसमें नए विज्ञापन में आवेदन करने वालों का आह्वान किया गया है। ज्ञापन देने वालों में राजेश कुमार राव, संजीव कुमार मिश्र, राजेश राव, राजू, अजर सिंह, अजय कुमार, नवनीत गिरि, प्रीतिपाल व कुसुम यादव आदि मौजूद रहीं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines