शिक्षामित्रों का स्कूल में हंगामा, बुलाई पुलिस: स्कूल बंद कराने पर शिक्षामित्रों को खदेड़ा

गोंडा : समायोजन निरस्त होने से गुस्साए शिक्षामित्रों ने स्कूलों में तालाबंदी का प्रयास किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। तरबगंज के पुरैनी परिषदीय स्कूल बंद कराने गए शिक्षामित्रों को ग्रामीणों ने खदेड़ लिया।
छपिया के चटकनवां परिषदीय स्कूल में हंगामा कर रहे शिक्षामित्रों को पुलिस ने शांत कराया। उधर जिला पंचायत के सामने चल रहे शिक्षामित्रों के धरने में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शिक्षामित्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर समस्या सुनाई। 1शिक्षाक्षेत्र छपिया के प्राथमिक विद्यालय चटकनवां में समायोजित शिक्षामित्र ने जमकर हंगामा काटा। प्रधानाध्यापक अंबिका प्रसाद ने बताया कि समायोजन निरस्त किए जाने से नाराज शिक्षामित्र ने स्कूल में ताला बंदकर कर दिया। बच्चों का मिड डे मील नहीं बनने दिया। जिससे छात्रों को भूखे पेट घर लौटना पड़ा। खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी गई। 1मामला शांत न होने पर यूपी डायल 100 को बुलाया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। तरबगंज के प्राइमरी पुरैनी में शिक्षामित्र सुबह विद्यालय बंद कराने पहुंच गए। अध्यापकों ने मना किया तो वे कुर्सी व मेज पटक कर तोडने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बगल के खेतों में मौजूद गांव के लोग आ गए और शिक्षामित्रों को खदेड़ लिया। प्राइमरी टकटोना में भी कुछ शिक्षामित्रों ने विद्यालय बंद कराने प्रयास किया। इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। 1जताया आक्रोश1-जिला पंचायत के सामने शिक्षामित्रों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। समायोजन के लिए वर्तमान सरकार पर पैरवी न करने का आरोप लगाया। शिक्षामित्र संघ के प्रदेश संरक्षक व जिलाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षा विभाग में सेवा करके समायोजन मिला था लेकिन सरकार ने सही तरह पक्ष नहीं रखा जिससे शिक्षामित्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया प्रभारी अवधेश मणि मिश्र ने कहा कि सरकार मूक बनी हुई है। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल की गई तो भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल राम नाइक से मुलाकात की। शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराया। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर बनाए रखने के लिए अध्यादेश लाने की मांग की। मीडिया प्रभारी ने बताया कि समायोजन न होने तक शिक्षा सहायक के पद पर समायोजन किया जाए तथा वेतन में किसी प्रकार की कटौती न की जाए।1इन्होंने दिया समर्थन1-शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए चल रहे धरने का चौथे दिन कई अन्य संगठनों ने भी सहयोग किया। स्कीम वर्कर्स यूनियन के दिलीप शुक्ल ने समर्थन किया। इसके अलावा साक्षरता कर्मी एसोसिएशन, लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन ने समर्थन दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री विनय शुक्ल ने कहा कि शिक्षामित्रों के साथ गलत हुआ है। सरकार को भविष्य सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines