शिक्षामित्रों का विरोध जारी, घेरा सांसद का आवास

समायोजन निरस्त होने से नाराज शिक्षामित्रों का शांतिपूर्ण आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। सुबह करीब 2.5 हजार शिक्षामित्रों ने सांसद के आवास का घेराव किया तो शाम को प्रशासन ने बैठक कर बातचीत की। इस बीच 200 से अधिक स्कूलों में शनिवार को भी ताला बंद रहा।
शिक्षामित्र नगर के लखपेड़ाबाग के एक लॉन में एकजुट हुए। फिर 'जागो-जागो योगी मोदी' के नारे लगाकर सांसद प्रियंका सिंह रावत के आवास पर पहंचे। घेराव के दौरान सांसद ने शिक्षामित्रों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ संवेदना रखती है। वहीं डीएम
शिक्षामित्रों का विरोध जारी, घेरा सांसद का आवास

शिक्षामित्रों ने सांसद प्रियंका रावत को ज्ञापन भी सौंपा।
शिक्षामित्रों के प्रदर्शन की वजह से बाराबंकी में लगभग 200 स्कूलों में शनिवार को ताला पड़ा रहा। इस दौरान ज्यादातर स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंचे। सिद्धौर ब्लॉक में शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने शिक्षकों से समर्थन मांगा। इस दौरान कई स्कूल बंद रहे।
अखिलेश तिवारी ने शिक्षामित्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ लोक भवन में बातचीत की। डीएम ने शिक्षामित्र प्रतिनिधियों से कहा कि उनके साथ प्रशासन व शासन की संवेदना है। उनकी मदद सरकार कानून के दायर में ही करेगी। बातचीत के दौरान एसपी अनिल कुमार सिंह,एएसपी शशिकांत तिवारी,बीएसए पीएन सिंह तथा शिक्षामित्र संगठनों की ओर से विनोद वर्मा, अनिल शर्मा, रामधन यादव, विकास यादव, राजवीर सिंह शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines