Breaking Posts

Top Post Ad

बेरोजगारों को एक भर्ती परीक्षा से मिलेगी मुक्ति

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातकस्तरीय भर्ती 2016 (सीजीएल) का अंतिम परिणाम चार अगस्त को घोषित होने से हजारों बेरोजगारों को एक परीक्षा से मुक्ति मिल जाएगी।
इस परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा वे पांच अगस्त से शुरू हो रही सीजीएल 2017 के पहले चरण की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
सीजीएल 2016 के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रलयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले विभिन्न प्रकार के 10661 पदों पर चयन किया जाना है। सीजीएल 2016 में शामिल हो चुके जो अभ्यर्थी अभी ओवरएज नहीं हुए हैं उन्होंने सीजीएल 2017 के लिए भी आवेदन किया है। अगर ऐसे अभ्यर्थी सीजीएल 2016 में चयनित हो जाते हैं तो वे सीजीएल 2017 की परीक्षा में शामिल होने से बच जाएंगे।शायद यही वजह है कि आयोग ने सीजीएल 2017 के पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम और सीजीएल 2016 के अंतिम परिणाम घोषणा तिथि में बदलाव किया है। पहले सीजीएल 2017 परीक्षा एक अगस्त से बीस अगस्त तक होनी थी, जिसे अब पांच से 23 अगस्त कर दिया गया है। वहीं सीजीएल 2016 का अंतिम परिणाम घोषणा की तिथि पहले 10 अगस्त थी, जिसे अब चार अगस्त यानी सीजीएल 2017 परीक्षा शुरू होने से एक दिन पूर्व कर दिया गया है।
सीजीएल की शैक्षिक अर्हता स्नातक है। इसके आवेदकों में प्रोफेशनल डिग्री धारकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सीजीएल 2017 में शामिल हो रहे यूपी और बिहार के 706103 अभ्यर्थियों में 112088 प्रोफेशनल डिग्रीधारक हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि इनमें से 101571 ने इंजीनियरिंग किया है जबकि 2983 बीएड, 1251 एलएलबी डिग्रीधारक हैं। 6211 ने मैनेजमेंट से स्नातक किया हैं। आवेदकों में 72 सीए भी शामिल हैं।\

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook