एक और शिक्षामित्र की मौत, शिक्षामित्रों का आंदोलन तेज, मंत्रियों-सांसदों के घर निशाने पर

सीएम योगी आदित्यनाथ के समझाने के बावजूद पूरे प्रदेश में शिक्षामित्रों का प्रदर्शन शनिवार को भी लगातार चौथे दिन जारी रहा।
वहीं, मथुरा में शिक्षामित्र उदय सिंह (35) की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो
गई। वह नौहझील क्षेत्र के गांव शंकरगढ़ी में शिक्षामित्र थे। परिवारीजनों के अनुसार, समायोजन रद होने का फैसला आने के बाद उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था।

शिक्षामित्रों ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, कानपुर में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, मोहनलालगंज में बीजेपी सांसद कौशलकिशोर और बाराबंकी में सांसद प्रियंका रावत के घर के सामने घंटों प्रदर्शन किया। गाजियाबाद में राज्यमंत्री अतुल गर्ग का घर घेरने जा रहे शिक्षामित्रों को रास्ते में रोक लिया गया। बातचीत के बाद भी शिक्षामित्र नहीं माने। मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बुलंदशहर और सहारनपुर में भी प्रदर्शन जारी रहा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines