अपील बेअसर, शिक्षामित्रों का आक्रोश बरकरार

इलाहाबाद : मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्रियों की अपील बेअसर हो गई है। समायोजन रद होने से खफा शिक्षामित्रों का लगातार चौथे दिन कार्य बहिष्कार व आंदोलन जारी रहा।
सूबे के हजारों स्कूलों में ताले लटकते रहे, पठन-पाठन ठप करके शिक्षामित्र लगातार आंदोलन को धार दे रहे हैं। बीआरसी केंद्रों से लेकर मंत्री व सांसद, विधायकों के आवासों का घेराव, बीएसए कार्यालय में तालाबंदी, सड़क जाम और धरना-प्रदर्शन चल रहा है। संगठन के नेताओं ने आगे भी आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री से पूछा है कि वह अब किस रूप में विद्यालय जाएं। लखनऊ क्षेत्र में हजारों विद्यालयबंद रहे। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार से पुनर्विचार याचिका दाखिल कराने की मांग की। गोंडा के छपिया के प्राथमिक विद्यालय चटकनवा में हंगामा हुआ। तरबगंज के पुरैनी स्कूल बंद कराने का अध्यापकों ने विरोध किया तो उनसे अभद्रता की गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षामित्रों को दौड़ा लिया। 1गोरखपुर में शहर शनिवार को शांत रहा, उरुवा ब्लाक मुख्यालय, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर के बीएसए कार्यालय पर धरना चला। बस्ती में भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी और विधायक दयाराम चौधरी का घेराव हुआ, संतकबीर नगर, महराजगंज में प्रदर्शन किया तो देवरिया के रुद्रपुर में सड़क जाम कर विरोध जताया। वाराणसी में धरने के कारण बीएसए दफ्तर का कामकाज ठप रहा। 1कानपुर में लखनऊ-कानपुर हाईवे जाम किया। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान दो शिक्षामित्र सुधा तिवारी व अर्चना शुक्ला बेहोश हुईं, वहीं कई अन्य की तबियत बिगड़ी। वहीं उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, कन्नौज, जालौन, फतेहपुर, इटावा व फरुखाबाद में प्रदर्शन जारी रहा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines