Advertisement

सरकार जल्द बड़े पैमाने पर करेगी भर्तियों की शुरुआत

लखनऊ: सरकार जल्द बड़े पैमाने पर भर्ती शुरू करने जा रही है। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने विभागों से खाली पदों का ब्योरा भेजने को कहा है।
उन्होंने विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को पत्र भेजकर कहा है कि वे फिलहाल वर्ष 2017-18 और 2018-19 की खाली और संभावित खाली पदों का ब्योरा भेजें। यह ब्योरा 30 नवंबर तक भेजना जरूरी है।

देर से भेजने की वजह से खाली रह गए पद : मुख्य सचिव ने लिखा है कि जानकारी में आया है कि कई विभाग खाली पदों का ब्योरा वक्त पर नहीं भेज रहे हैं। जिससे कई विभागों में पद खाली रह गए हैं। इससे पहले तीन साल पहले यह आदेश दिए गए थे कि सभी विभाग पूरा ब्योरा भेजें। लेकिन कई विभागों ने जानकारी नहीं दी। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर पिछले साल के पदों का ब्योरा अब तक न भेजा गया हो तो अपने अधीनस्थ कार्यालयों और निदेशालयों से लेकर 31 अगस्त तक जरूर भेज दें।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news