Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आठवीं तक फेल न करने की नीति खत्म करने की तैयारी: कैबिनेट ने नो-डिटेंशन नीति खत्म करने वाले प्रस्ताव को दी मंजूरी

नई दिल्ली, प्रेट्र : केंद्र सरकार छात्रों को आठवीं कक्षा तक फेल न करने की नीति को खत्म करने की तैयारी में है। कैबिनेट ने इससे जुड़े प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा देश भर में 20 विश्वस्तरीय
विश्वविद्यालय खोलने वाले प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है।
1सरकार नो डिटेंशन नीति को खत्म करने के लिए ‘बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा संशोधन विधेयक’ लाएगी। इसमें पांचवीं और आठवीं कक्षा में फेल होने का प्रावधान फिर से जोड़ा जाएगा। हालांकि, असफल छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा। उसमें भी फेल होने पर छात्रों को पांचवीं या आठवीं कक्षा में ही फिर से पढ़ाई करनी होगी। इसे जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा। 1 अप्रैल, 2010 को अमल में आए शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत आठवीं कक्षा तक छात्रों को फेल-पास के झंझट से मुक्ति दे दी गई थी। यह आरटीई का महत्वपूर्ण प्रावधान था।
मंत्रिमंडल ने देश भर में 20 विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान खोलने वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने फरवरी में दस सार्वजनिक और इतने ही निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव पास किया था। आम बजट में इसका उल्लेख भी किया गया था। सार्वजनिक क्षेत्र के हर संस्थान के लिए 500-500 करोड़ रुपये आवंटित करने की उम्मीद है। वित्त विभाग की व्यय समिति ने पांच हजार करोड़ रुपये आवंटित करने पर कदम उठाना शुरू भी कर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने इसके लिए अलग से नियम-कायदे भी तैयार किए हैं।
एनआरआइ के लिए प्रॉक्सी वोटिंग को हरी झंडी : कैबिनेट ने अनिवासी भारतीयों (एनआरआइ) के लिए प्रॉक्सी मतदान से जुड़े प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है। इसके लिए जनप्रतिनिधित्व कानून को संशोधित कर उसमें नया प्रावधान जोड़ा जाएगा। प्रस्ताव के तहत अब उन्हें प्रॉक्सी वोटिंग का भी अधिकार होगा। फिलहाल यह अधिकार सिर्फ जवानों के पास है। एनआरआइ पंजीकृत चुनावी क्षेत्रों में मतदान करने को स्वतंत्र हैं। चुनाव आयोग ने वर्ष 2015 में इससे जुड़े प्रावधानों में संशोधन को लेकर तैयार प्रस्ताव विधि मंत्रलय के पास भेजा था। आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 10-12 हजार एनआरआइ ने ही मतदान किया था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts