Advertisement

UPTET: टी.ई.टी.2011 योग्यता परीक्षा पास बेरोज़गार नौजवानों पर हुये लाठी चार्ज के विरोध में संगठन ने कड़ी निंदा, फिर से विधानसभा घेरने की दी चेतावनी

11- 08 -17 सुलतानपुर : गत दिवस उ.प्र. विधान सभा पर नियुक्ति की माँग पर धरना दे रहे , टी.ई.टी.2011 योग्यता परीक्षा पास बेरोज़गार नौजवानों पर हुये लाठी चार्ज के विरोध में , मोर्चे के पदाधिकारियों ने एक स्वर में प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी और लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा की....

गगन भेदी नारों के साथ जुलूस निकाला गया और बस स्टेशन स्थित आज़ाद प्रतिमा के समक्ष लखनऊ पुलिस प्रशासन का पुतला फूँक कर आक्रोश व्यक्त किया गया ।
मुख्यमंत्री को किये गये फैक्स में माँग की गयी कि सरकार अपना वादा पूरा करे -- समस्त 2011 के टेट पास युवाओं को प्राथमिक शिक्षक के तीन लाख खाली पड़े पदों पर तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाय , अन्यथा हम फिर से विधान सभा का घेराव करने के लिये मजबूर होंगे ।
                       
जिला कमेटी
टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा
सुलतानपुर
04-30PM. 11-08-17

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news