Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET : पेपर अच्छा हुआ, पास होने की सौ फीसदी उम्मीद

 जागरण संवाददाता, बरेली : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की पहली पाली में हुआ प्राथमिक स्तर का प्रश्न पत्र काफी सरल आया। पेपर देने पहुंचे अधिकतर अभ्यर्थी खुश नजर आए।
उन्हें उम्मीद थी कि वे परीक्षा पास कर लेंगे।
130 अंक आने की उम्मीद : तुलसा
टीईटी का पेपर बहुत सरल था। सभी 150 प्रश्न हल किये हैं, इससे उम्मीद लग रही है कि 130 अंक आएंगे और टीईटी अच्छे नंबरों से पास करेंगे।
तुलसा देवी, शिक्षा मित्र, बदायूं
फोटो -----------
बहुत सरल रहा पेपर : मुजफ्फर
बहुत अच्छा पेपर रहा। सभी प्रश्न हल करके ओएमआर शीट पर गोला कर दिये हैं। उम्मीद है कि बहुत अच्छे नंबरों से पास होंगे।
मुजफ्फर खां, शिक्षा मित्र भोजीपुरा
फोटो -----------
सौ से ज्यादा नंबर आएंगे : खुशबू
परीक्षा की तैयारी की थी। साथ ही टीईटी पेपर भी अच्छा आया। सभी 150 प्रश्न हल किए हैं। सौ से अधिक नंबर आएंगे।
खुशबू, गोपाल नगर, बीएड
अच्छी तैयारी थी तो सरल लगा पेपर : हर्षिता
इससे पहले भी सी-टैट पास कर चुकी हूं। टीईटी की तैयारी बहुत अच्छी थी। पेपर सही था। कम से कम 110 नंबर आने की उम्मीद है।

-हर्षिता, बरेली, बीएड
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts