Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET: सवा लाख शिक्षामित्र भी हुए शामिल, 17-OCT को जारी होगा ऑफिसियल आंसर की

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) रविवार सुबह 10 बजे सकुशल शुरू हो गई। सुबह 10 से 12.30 बजे की पहली पाली के लिए 570 और 2.30 से 5 बजे तक की दूसरी पाली के लिए 1064 कुल 1634 केंद्र बनाए
गए हैं।

पहली व दूसरी पाली में क्रमश: प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा कराई जा रही है। सुबह 10 बजे से पहली पाली की परीक्षा से पहले सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्नपत्र और ओएमआर उत्तर पत्रक खोले गए। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में क्रमश: 349192 व 627568 कुल 976760 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा पर निगरानी के लिए 72 हजार से अधिक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक तीन केंद्र पर एक सचल दल को लगाया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह का कहना है कि परीक्षा सकुशल शुरू हो गई है। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों की रिपोर्ट में किसी गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है। प्रश्नपत्र की उत्तरकुंजी 17 अक्तूबर को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
1.37 लाख शिक्षामित्रों के बगैर टीईटी प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त होने के बाद पहली बार हो रही परीक्षा में तकरीबन सवा लाख शिक्षामित्र भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts