Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ये हैं TET के 15 सवाल, सही जवाब देकर म‍िल सकता है टीचर बनने का मौका

लखनऊ.यूपी के 75 डिस्ट्रिक्ट के 1634 सेंटर्स पर रवि‍वार को टीईटी एग्जाम का आयोजन किया गया था। टीईटी में 9 लाख 76 हजार 760 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
Dainikbhaskar.com ने लखनऊ के अलीगंज स्थित प्रबुद्ध पीसीएस कोचिंग के डायरेक्टर टीआर सिंह से एग्जाम में पूछे गए उन 15 सवालों के बारे में बात की, जिनके जवाब देकर कोई भी कैंडीडेट्स टीईटी एग्जाम को क्वालीफाई कर टीचर बनने का मौका हासि‍ल कर सकता है।
Q.1. आर्सेनिक द्वारा सबसे ज्यादा जल प्रदूषण कहां है?
A. पश्चिम बंगाल
Q.2. एगमार्क किससे सम्बन्धित है?
A.गुणवत्ता
Q.3. दूध से दही बनने की प्रक्रिया को कहते है?
A.किण्वन

Q.4. तदभव पत्रिका के सम्पादक कौन है?
A.अखिलेश

Q.5. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर शुरू हुआ था?
A.1973 में
Q.6. ध्रुवतारा किसे कहते है?
A.उत्तरी तारे को

Q.7. बारह बरस लौ कुकर जीबै, अरु तेरह बरस सियार, ये पंक्ति किसकी है?
A. जगनिक
Q.8. वीरो का हो बसंत कविता किसकी है?
A. सुभद्रा कुमारी चौहान
Q.9. सूरसागर कौन सी भाषा में रचना किया करते थे?
A. ब्रज

Q.10. तिब्बत की सांग पो नदी भारत में किस नाम से जानी जाती है?
A. ब्रह्मपुत्र

Q.11. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कितने स्थायी सदस्य होते है?
A. 5
Q.12. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
A. राजस्थान
Q.13. निम्न में से कौन सा ‘रासो’ आल्हा खंड से प्रसिद्ध है?
A. परमाल रासो
Q.14. वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था?
A. 1972

Q.15. अधिकतम और न्यूनतम प्रेक्षण का अंतर कहलाता है?
A.परिसर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts