latest updates

latest updates

68500 शिक्षक भर्ती विशेष: कोर्ट के विवादों में फंसी 68500 सहायक अध्यापक भर्ती

#भर्ती68500विशेष
◆स्पेशल अपील 93/2018 (टेट 2017 केस) बनाम रिजवान अंसारी - 16 अप्रैल को हाई कोर्ट में कमेटी के द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी, उम्मीद है की इस हफ़्ते में टेट 2017 का विवाद हाई कोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ बेंच से समाप्त हो जायेगा।
कमेटी रिपोर्ट पर सब कुछ निर्भर करता है की 16 प्रश्नो में से कितने प्रश्नो को सही या गलत साबित किया जाता है। सिंगल बेंच की तरह हम लोग यहाँ भी जीतेंगे। और भर्ती परीक्षा जल्द ही होगी।
◆ शिक्षा मित्रो की तरफ से भर्ती परीक्षा रद्द करने और कट ऑफ़ हटाने के लिए अब तक जितनी भी याचिकाएं लगाई गयीं है वो निम्न हैं - 1-writ c- 3676/2018 विद्याचरण शुक्ला,2-5259/2018 अनिल कुमार वर्मा,3- 8925/2018 राजेश कुमार ,4-12585/2018 अनिल कुमार वर्मा और अन्य4 , ( ये सभी याचिकाएं एक साथ टैग हैं , 16 अप्रैल को इनकी भी डेट लगी है ।)
5- Writ c- 4167/2018 हृदेश दुबे और 9अन्य , 6-5067/2018 अमित कुमार(ये याचिका बीटीसी वालों की तरफ से लगाई गयी है। ).7-5082/2018 अरविन्द कुमार सिंह, 8- 6373/2018 प्रदीप कुमार सिंह ( ये सभी याचिकाएं 17/4/2018 को कोर्ट में लगी हुई हैं।
9- 4168/2018 मोहम्मद अख्तर (ये याचिका 18/4/2018 को कोर्ट में लगी हुई है ।) इन सभी याचिकाओं में भर्ती के रूल को चैलेंज किया गया है और ये सभी याचिकाएं हाई कोर्ट इलाहाबाद में चीफ़ जस्टिस की बेंच में चल रहीं है।
◆ संविधान संशोधन (जिसमे ये उल्लेख है की अनट्रेंड टीचर को 2020 तक ट्रेंड कर के समायोजित किया जाये ) के तहत शिक्षा मित्रो ने फिर से समायोजन की मांग की है , अब तक इसमें शिक्षा मित्रो की तरफ से लगाई गयी याचिकाएं निम्न है - 1-writ A- 2549/2018 समायोजित शिक्षा मित्र संघ जितेन्द्र साही द्वारा लगाई गयी याचिका, 2- 3170/2018 देवेंद्र कुमार सिंह, 3-3468/2018 दिनेश कुमार यादव , 4- 5280/ 2018 कुलदीप कुमार , 5- 5966/2018 विनय कुमार ,6- 7840/ 2018 जगदीश सिंह , 7- 1388/2018 खड़क सिंह ।
◆शिक्षा मित्रो की दो याचिकाएं writ A -9252/2018और 9258/2018 , अध्यापक के पद और सैलरी को नियमित करने की मांग को लेकर थी जो की ख़ारिज हो चुकी हैं ।
◆बीटीसी की तरफ से अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में IA भी फ़ाइल की गयी है ।
◆ 28जून 2017 जब से धरना शुरू हुआ तब से से लेकर अभी तक सभी सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूँ। जब से धरना शुरू हुआ था तब से लेकर अब तक आप लोगों की तरफ से हमारी टीम को कुल 1लाख 43हजार रूपये की आर्थिक मदत मिली है और कुल सहयोग करने वाले लगभग 250 लोग हैं। इस सहयोग राशि में हम लोगों ने लगभग 75 दिन धरना चलाया था , धरने में बची हुई आर्थिक राशि जो की 30हजार थी लगभग उसको और केस के नाम पर मिली हुई सहयोग राशि लगभग 42हजार रूपये इन सभी का उचित तरह से प्रयोग करते हुए टेट 2017 को बचाने के लिए सिंगल बेंच से लेकर डबल बेंच तक डिफेंस किया जा रहा है। भर्ती में कट ऑफ़ डेट न होने की वजह से उसके लिए कोर्ट ऑफ़ कंटेम्प्ट किया गया है की 9जनवरी को भर्ती की कट ऑफ़ डेट मना जाये ।(टेट 2017 में डबल बेंच में एवम् कट ऑफ़ डेट कंटेम्प्ट में 14 बैच की तरफ से भी सहयोग राशि प्राप्त हुई है)। इलाहाबाद हाई कोर्ट में जितनी भी याचिकाएं लगाई गयीं है शिक्षा मित्रो के द्वारा लगभग इन सभी याचिकाओं में IA फ़ाइल की गयी है।
◆मौजूदा स्थिति ये है की आर्थिक सहयोग पूर्णतः समाप्त हो गया है। मेरे पास आये आर्थिक सहयोग की पूर्णतः जानकारी Sandeep yadav और Anurag gupta को है । आप सब चाहें तो इन दोनों भाइयो से खर्च की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
◆ आशा करता हूँ की 68500 भर्ती से 60हजार टेट पास बीटीसी प्रशिक्षुओं (जिनमे 11,12,13,14 के )सभी का भविष्य उज्ज्वल हो। बीटीसी के शत्रुओं को यही सलाह
 है की जितने लोग टेट पास है पढाई कर के परीक्षा की तैयारी करें।
sponsored links:

latest updates