अपियरिंग विवाद 72825 शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट

अपियरिंग विवाद 72825
आज इसी विवाद को लेकर मैंने अधिवक्ता आनंद नंदन जी से विचार किया उन्होंने दो बातें कहीं :-
1) 72825 के किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है अगर कोई फिर भी प्रॉब्लम करता है तो मा० सर्वोच्च न्यायालय का आदेश कोर्ट के सामने रखे उसके पश्चात कुछ नही होना है |

2) अन्य भर्तियों के लिए जब विस्तार से दिखाया तो सामने ये आया कि आदेश में न ही तो रेस्पोंडेंट्स (यानी जो अभ्यर्थी प्रभावित हैं) को सुना गया है और NCTE का पक्ष भी नहीं रखा गया है ठीक से |

इसके अलावा अभ्यर्थी अधिकारियों की वजह से आए हैं और समय भी काफी हो गया है तो सभी का पक्ष सुना जाएगा और मा० इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय को नोटिस करके स्टे दिया जाएगा और फिर सरकार से लेकर तमाम पार्टियों को सुना जाएगा |
और ऐसा अभी जूनियर भर्ती में होना है मात्र अन्य भर्तियों का किसी से लेना देना नही है तो कृपा करके अभी BTC वाले शांत रहें क्योंकि ये मामला बीएड वालों का है तो उन्हें भी जबरदस्ती भिड़ने का कोई फायदा नहीं है |

मेरा समस्त अभ्यर्थियों से करबद्ध निवेदन है कि अभी जब तक विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल न हो तब तक शांत रहें इसके अलावा 72825 के किसी भी अभ्यर्थी को चिंता करने की आवश्यकता नही है |

धन्यवाद

हर हर महादेव


#राणा

ये फैसला लड़कों के पक्ष में आना है बाहर कोई नही होगा |