Breaking Posts

Top Post Ad

68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती में एक और शिक्षक निकला दिल्ली का, रोका नियुक्ति पत्र

बुलंदशहर। जिले को मिली सूची में शामिल एक और शिक्षक दिल्ली का निकला। इसके चलते उसका नियुक्ति पत्र रोक लिया गया है। वहीं, बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय में 90 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे खिल गए। साथ ही उन्हें अब परिषदीय स्कूलों में तैनाती मिल गई है।
शासन और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में 68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इनमें से जिले को 729 नवनियुक्त शिक्षक मिले। इन शिक्षकों को तैनात करने की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है। पिछले दिनों 572 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें स्कूलों में तैनाती दे दी गई थी। अब बुधवार को 91 नवनियुक्त शिक्षकों को बृहस्पतिवार नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया था। लेकिन इसी दौरान एक और शिक्षक दिल्ली का निकला। जिसके चलते उसका नियुक्ति पत्र रोक दिया गया। जबकि 90 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए गए। जिले में अब तक 729 में से 663 शिक्षकों की नियुक्ति हो गई। जबकि शेष शिक्षक दूसरे जिले के होने और नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर नियुक्ति से बाहर हो गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार ने बताया कि अब तक 663 नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति हो गई है। शेष शिक्षक दूसरे प्रदेश के होने और नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए। ऐसे में इन सभी को नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो सके हैं।

No comments:

Post a Comment

Facebook