ग्रीन जोन में पांच मई से यूपी बोर्ड की दसवीं, बारहवीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। वहीं, ऑरेेज जोन में 12 मई से मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है।ऑरेंज जोन में प्रयागराज भी है। शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए केंद्रों में बुलाया गया है। वहीं, मूल्यांकन को लेकर विरोध और तेज हो गया है।
उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री से मांग की गई है कि सीबीएसई की तर्ज पर यूपी बोर्ड की कॉपियों भी मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर भेजी जाएं, ताकि शिक्षकों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के खतरे से बचाया जा सके।केपी इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों ने 16 एवं 17 मार्च को मूल्यांकन कर चुके प प्रधान परीक्षकों/सहायक परीक्षकों को 12 मई को सुबह दस बजे मूल्यांकन केंद्र में उपस्थित होने को कहा है।हालांकि केपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा है कि जो परीक्षक हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र में रहते हैं, वे इस बारे में सूचित कर दें। ऐसे परीक्षकों को मूल्यांकन के लिए नहीं बुलाया जाएगा। दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री लाल मणि द्विवेदी और शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिस तरह सीबीएसई की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं के तहत तीन हजार मूल्यांकन केंद्रों से तकरीबन डेढ़ करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षकों के घर पहुंचाने और मूल्यांकन होने के बाद उन्हें वापस लाने का प्रबंध किया जा रहा है, उसी तरह यूपी बोर्ड की कॉपियां भी मूल्यांकन के लिए परीक्षकों के घर पहुंचाई जाएं। लेकिन, प्रदेश सरकार की ओर से इस मामले में शिक्षकों के प्रति संवेदनहीन, गैर जिम्मेदाराना और हठवादी रवैया अपनाया जा रहा है। दुर्भाग्यवश सरकार के ऐसे हठवादी रवैये के कारण समाज में शिक्षकों की ऐसी छवि पेश हो रही है कि जैसे वे मूल्यांकन करना ही नहीं चाहते हैं, जबकि शिक्षकों ने हमेश समर्पित भाव से मूल्यांकन किया है और करते रहेंगे। प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन अविलंब स्थगित करके केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसई की ओर से लिए गए निर्णय के अनुरूप उत्तर पुस्तिकाएं शिक्षकों के घर भेजकर मूल्यांकन कराने पर पुनर्विचार किया जाए।
- परिषदीय अध्यापकों की ट्रान्सफर प्रक्रिया रुकी, लेकिन शिक्षकों को निराश होने की जरूरत नहीं बोले बेसिक शिक्षा मंत्री
- 69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दो-तीन दिन में आने की संभावना
- 69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ: भर्ती प्रक्रिया पर शिवेंद्र प्रताप की कलम से अब की तैयारियां
- 69000 शिक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी जारी होने के बाद परिणाम भी जल्द होगा घोषित
- 69000 उत्तर कुंजी के हटाए गए प्रश्नों पर परीक्षा समिति लेगी निर्णय, सवाल पर समान अंक दें या मूल्यांकन से करें बाहर
- 69000 शिक्षक भर्ती व शिक्षामित्रों के मामले पर अमिताभ अग्निहोत्री की उप मुख्यमंत्री के साथ वार्ता, जाने शिक्षामित्रों पर क्या बोले माननीय उप मुख्यमंत्री जी
- बलरामपुर: BSA जनपद से बाहर के समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं को 2 दिन की दी मोहलत
- शिवेंद्र प्रताप सिंह 69000 लीगल टीम लखनऊ का कैवियट मामले में बयान
- आ गई 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की फाइनल आसंर Key, आपका हुआ सेलेक्शन या नहीं…यहां देखें
- 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की राह में एक बार फिर अटका कांटा , बीटीसी अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैविएट
- 69000 Shikshak Bharti: शिक्षक भर्ती का परिणाम भी दो-तीन दिन में संभावित, हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्न हटाए गए
- 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 के खोये हुए एडमिट कार्ड, आवेदन पत्र, रजिस्ट्रेशन दुबारा डाउनलोड करने हेतु आवश्यक लिंक
- 69000 शिक्षक भर्ती में तीन कॉमन उत्तर वाले प्रश्न
- उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैविएट
- 69000 शिक्षक भर्ती उत्तर कुंजी से जुडी हुई अतिमहत्वपूर्ण सूचना, जानिए किस तरह मिलेंगे संसोधित अंक
- भर्ती को स्टे से बचाकर, जल्द से जल्द पूरी कराने के लिए सभी 60-65% कट ऑफ उत्तीर्ण साथी लीगल टीम के साथ आएं , 90-97 कट ऑफ पास साथियों को एकजुट होना बहुत जरूरी
- परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए शासन का पीएनपी को आदेश जारी संभवतः कल ही या परसों रिजल्ट घोषित हो जाएगा
0 Comments