Prayagraj: कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 9वीं-10वीं की छात्राओं को मिलेगी आवासीय सुविधा, अलग से शिक्षकों की नियुक्तियां

जिले के चार कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कक्षा 9 व 10 की छात्राओं को भी आवासीय सुविधा मिलेगी। धनुपुर और मेजा के विद्यालयों में एकेडमिक ब्लॉकऔर हॉस्टल दोनों के लिए 3.15-
3.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है जबकि शंकरगढ़ और सोरांव में सिर्फ हॉस्टल के लिए 1.77-1.77
करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इनका 40 प्रतिशत बजट जारी भी हो चुका है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय
किरन आनंद की ओर से 30 मार्च को जारी बजट में प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को भवन निर्माण की
जिम्मेदारी दी गई है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया किशंकरगढ़ और सोरांव के कस्तूरबा विद्यालयों के
तीन किमी की परिधि में राजकीय या एडेड बालिका विद्यालय है इसलिए वहां सिर्फ छात्रावास की सुविधा दी
जाएगी। कक्षा 8 पास करने वाली वंचित वर्ग की छात्राएं इसी छात्रावास कस्तूरबा विद्यालय में रहकर आगे कक्षा 9 और 10 की अपनी पढ़ाई कर सकेंगी। धनुपुर और मेजा कस्तूरबा विद्यालयों के आसपास राजकीय या एडेड बालिका विद्यालय नहीं होने के कारण इन दोनों स्कूलों में एकेडमिक ब्लाक भी बनाया जा रहा है।

यहां छात्रावास सुविधा देने के साथ ही पढ़ाई भी करवाई जाएगी। कक्षा 9 व 10 की छात्राओं को पढ़ाने के लिए
अलग से शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के लिए
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयmसंचालित हें।

कक्षा 8 के बाद इन छात्राओं कीड्रॉपआउट बढ़ने के कारण सरकार आगे की कक्षाओं में भी आवासीय सुविधा देने जा रही है।