Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Documents Required at the time of Counselling

काउन्सिलिंग के दौरान निम्न दस्तावेजों को ले जाना अति आवश्यक है-
१. हाई स्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र (सनद)।
२. इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र (सनद)।
३. स्नातक के तीनों वर्षों के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र (सनद) या अस्थायी प्रमाण पत्र (प्रोविजनल)।
४. बी० एड० का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र (सनद) या अस्थायी प्रमाण पत्र (प्रोविजनल)।
५. टी० ई० टी० का अंक पत्र।
६. निवास प्रमाण पत्र।
७. जाति प्रमाण पत्र।
८. चरित्र प्रमाण पत्र (अंतिम शिक्षा संस्था का) या दो राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त।
९. १० रुपये के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र।
१०. पहचान पत्र जो आपने फार्म में लगाया हो।
११. प्रति डायट ८ फोटो।


हर डायट में स्व:प्रमाणित दो-दो प्रतियों में आपके समस्त प्रपत्रों को जमा किया जायेगा। यह दोनों प्रतियाँ वाकायदा एक मजबूत फाइल कवर के अन्दर टैग द्वारा बांधकर दिया जायेगा जिसके ऊपर आपको अपना ब्यौरा देना होगा।


ब्यौरा निम्न है-
१. नाम
२. पिता का नाम
३. बी० एड० कालेज का नाम तथा वह वर्ष जिसमें आपने बी० एड० किया।
४. टी० ई० टी० अनुक्रमांक।
५. टी० ई० टी० २०११ में प्राप्त प्राथमिक स्तर के अंक।
यह ब्यौरा फाइल कवर के ऊपर मार्कर अथवा मोटे स्केच पेन से लिखना है वरना आपका अपना नम्बर आने के बाद यह काम किया तो परेशानी होगी।


More News You may Like :



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts