सोनभद्र 1 या 2 दिन में तृतीय चरण का नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1250 की जगह 767 की मिली नियुक्ति
जिले भर में परिषदीय स्कूलो में 250 शिक्षको की भर्ती होनी है परंतु अभी तक मात्र 767 की ही न्युक्ति हो पायी है जाकी अभी भी 483 पद रिक्त है। प्रदेश सरकार के रिक्त पदों पर भर्ती के आदेश के बावजूद भर्ती में तेजी नही लायी जा रही है जबकि 1 अप्रैल से नए सत्र की पढाई शुरू होनी है।
बता दे की जिले में प्रथम चरण में 21 से 28 जनवरी तक 517 को नियुक्ति पत्र दिया गया जबकि द्वितीय चरण 7 से 13 फ़रवरी तक में 250 को नियुक्ति पत्र मिला। 1 माह से भी ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद भी तृतीय चरण में बचे 283 प्रशिक्षु को नियुक्ति पत्र नही मिला। इस बाबत बीएसए नन्दलाल सिंह का कहना है कि सूची बनकर तैयार है 1 या 2 दिन में तृतीय चरण का नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जायेगा।

 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

More News You may Like :



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe