नए सत्र में रुलाएगी शिक्षकों की कमी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मैनपुरी नवीन शैक्षिक सत्र के आगाज को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे तमाम जतनों पर शिक्षकों की कमी एक बार फिर भारी पड़ सकती है।जनपद में विद्यालयों की संख्या के सापेक्ष गुरुजनों की कमी के चलते शिक्षण कार्य नए शैक्षिक सत्र में भी प्रभावित होने की संभावना बढ़ती जा रही हैं।
शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शुरू की गई कई चयन प्रक्रियाएं फिलहाल लंबित पड़ी हुई हैं। ऐसी स्थिति में जरूरत के मुताबिक शिक्षकों की तैनाती स्कूलों में हो पाना संभव नहीं दिखता है।
गौरतलब है कि परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष नवीन शैक्षिक सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से होनी है। इससे पूर्व स्कूलों में बच्चों की अच्छे नामांकन के लिए स्कूल चलो अभियान का संचालन इन दिनों विभाग द्वारा किया जा रहा है।
स्कूल चलो अभियान की सफलता के बाद बेसिक शिक्षा विभाग को नए शैक्षिक सत्र में टीचरों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। पहले से ही जनपद में निर्धारित मानक के मुताबिक शिक्षक स्कूलों में तैनात नहीं हैं। इसके बाद हर वर्ष शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से यह समस्या और बढ़ती जा रही है।
वर्तमान में पिछले 2-3 वर्षो से प्राथमिक शिक्षा के अनुश्रवण के लिए संचालित की गई प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया, जूनियर विद्यालयों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की चयन प्रक्रिया का काम अब तक अधर में लटका हुआ है। इन दोनों ही शिक्षक चयन प्रक्रियाओं के पूर्ण न होने से शिक्षकों की कमी दूर होती नजर नहीं आ रही है।
हालांकि प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में शासन द्वारा आधे से ज्यादा काम पूरा किया जा चुका है। लेकिन जूनियर विद्यालयों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र थमाने पर हाईकोर्ट का स्थगन आदेश आड़े आ रहा है।
इन दोनों ही प्रक्रियाओं के साथ-साथ कई अन्य शिक्षक चयन प्रक्रियाएं भी इन दिनों लंबित चल रही हैं। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का मानना है कि शिक्षा मित्रों के समायोजन के बाद काफी हद तक शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
जनपद में विद्यालयों की संख्या
प्राथमिक-1633
उच्च प्राथमिक-553, सहायता प्राप्त बेसिक - 31

More News You may Like :


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe