Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चुनौती बनी भर्ती के लिए 22 सितंबर की बैठक में होगा अंतिम निर्णय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


चुनौती बनी भर्ती के लिए 22 सितंबर की बैठक में होगा अंतिम निर्णय
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : सरकार के लिए सचिवालय में 368 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती चुनौती बन गई है। सवा तेइस लाख आवेदन पत्र आने के बाद भर्ती प्रक्रिया का स्वरूप तय करने के लिए गठित उप समिति की शुक्रवार को हुई पहली बैठक में कोई ठोस निर्णय तो नहीं हो सका, लेकिन समिति सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। उम्मीद से अधिक और उच्च शैक्षिक योग्यता के अभ्यर्थी आने के बाद यह मत भी बना है कि अब लिखित परीक्षा को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करा दिया जाए। इससे भी काफी हद तक स्थिति साफ हो जाएगी। परीक्षा निरस्त कर दोबारा आवेदन मांगने और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। समिति सदस्यों का यह तर्क भी था कि जब भर्ती प्रक्रिया का प्रारूप पहले तैयार कर दिया गया तो उसमें लिखित परीक्षा को जोड़ना नियम विरुद्ध हो जाएगा और लोग अदालत में जा सकते हैं।

सचिव सचिवालय प्रशासन प्रभात मित्तल का कहना है कि बैठक में मात्र साक्षात्कार और साइकिल चलाने के आधार पर होने वाली भर्ती को किस तरह से कराया जाए, इस पर चर्चा की गई है। समिति की बैठक 22 सितंबर को फिर बुलाई गई है, जिसमें कोई अंतिम निर्णय किया जाएगा।

सवा दो लाख महिलाएं भी दौड़ में : सचिवालय में चपरासी बनने के लिए जिन 23,24,887 लोगों ने आवेदन किया है, उसमें करीब सवा दो लाख महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा चार सौ किन्नरों ने भी नौकरी पाने के लिए आवेदन किया है।

चार साल लग सकते हैं भर्ती प्रक्रिया में : वैसे तो किसी भी परीक्षा को एक साल में पूरा करने का नियम है। आइएएस व पीसीएस के लिए भी यही अवधि निर्धारित है लेकिन सचिवालय में चपरासी की भर्ती प्रक्रिया में तीन से चार साल तक लग सकता है। खुद सचिवालय प्रशासन के सचिव कहते हैं कि अगर साक्षात्कार के लिए दस बोर्ड बना दिए जाएं और नियमित साक्षात्कार लिए जाएं तो भी इतना समय लगेगा।

शैक्षिक योग्यता के कितने अभ्यर्थी

पांचवी तक पास: 53426

छठी तक पास: 3797

सातवीं तक पास: 3964

आठवीं तक पास: 199504

कक्षा नौ तक पास: 9495

हाईस्कूल तक पास: 1,12,1059

ग्यारहवीं पास: 1224

इंटरमीडिएट: 7,50,377

स्नातक: 1,52,730

परास्नातक: 24969

पीएचडी: 255

अन्य: 1405

योग्यता का उल्लेख नहीं: 2681

न्यूनतम योग्यता पांचवी पास नहीं: एक

पद 368

कुल अभ्यर्थी 2324887

किस वर्ग के कितने अभ्यर्थी

अनारक्षित: 708264

अन्य पिछड़ा: 984238

अनुसूचित जाति: 613141

अनुसूचित जनजाति: 19369

चुनौती बनी भर्ती के लिए 22 सितंबर की बैठक में होगा अंतिम निर्णय

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts