कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : हाईकोर्ट के आदेश पर समायोजन रद होने से शिक्षामित्र हताश न हों, वह आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखेंगे और हरहाल में जीत जरूर हासिल होगी। यह बात शनिवार शाम को दिल्ली जाते समय अकबरपुर में रुके संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कही।
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले आश्वासन के तहत हाईकोर्ट के निर्णय की प्रति लेकर नई दिल्ली जा रहे हैं, जहां सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से विचार विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मामले को लेकर गंभीर है। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गो¨वद चौधरी व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डिपंल वर्मा भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की राय लेने दिल्ली जा रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के अनुरोध पर 21 सितंबर को प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान हरमोहन ¨सह, महेंद्र पाल, चरन ¨सह, ज्ञान ¨सह, सोनू, मानवेंद्र, सत्येंद्र, राकेश निषाद आदि मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC