टीईटी प्राथमिक शिक्षकों ने बीएसए को दी चेतावनी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षकों ने मांगें पूरी न होने पर 21 सितंबर से धरना की चेतावनी दी
कुशीनगर : टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रशिक्षु शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव को मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान शिक्षकों ने मांगें पूरी न होने पर 21 सितंबर से धरना की चेतावनी दी। समूह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा कि विभाग व शासन द्वारा निर्धारित दायित्वों पर खरा उतरने के बाद भी प्रशिक्षु शिक्षकों की मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है। इससे इनके समक्ष मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा।
इसमें जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर तक का समस्त अवशेष वेतन के भुगतान, प्रशिक्षु शिक्षकों का परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए, मौलिक नियुक्ति गृह ब्लाक की प्राथमिकता वाले विद्यालयों पर की जाए, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ बैच के प्रशिक्षुओं के परीक्षा की तिथि तत्काल घोषित किया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र समेत दर्जनों प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC