भ्रष्टाचार - नियमों की अनदेखी कर किया स्कूल आवंटन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मिर्जापुर। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त विज्ञान और गणित के सहायक अध्यापकों ने स्कूल आवंटन में भ्रष्टाचार पर रोष जताया है। सहायक अध्यापकों ने कहा कि महिलाओं और विकलांगों से तीन विकल्प भरे जाने के बावजूद दूसरे विद्यालय आंवटित कर दिया गया है।
जिससे विकलांगों और महिलाओं को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। शिक्षकों ने नियमों की अनदेखी करके स्कूल आवंटन में अनियमिता पर नाराजगी जताया है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की गई है। जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरनाथ सिंह द्वारा सोमवार को बीएसए कार्यालय से नियुक्ति पत्र वितरण किया गया था। गणित विज्ञान के शिक्षकों ने जारी सूची में अनियमितता करने का आरोप लगाया गया है। शिक्षकों ने कहा कि जारी सूची में विकल्प पत्र भरने के बावजूद उन्हें वह विद्यालय आवंटित नहीं किया गया है। जबकि महिला और विकलांगों को स्कूल आवंटन में प्राथमिकता दी जाती है। शिक्षिका शहनुमा बानो, फरजाना बानो, नम्रता दूबे, दीपमाला मेहता, मौसमी मेहता, कंचन गंगा और फरीन ने कहा कि विगत दिनों लालडिग्गी स्थित राणी कर्णावती विद्यालय में बीएसए कार्यालय द्वारा काउंसलिंग कराया गया था। जिसमें स्कूला आंवटन के लिए तीन विकल्प भी भरवाए गए थे

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC