Friday, 25 September 2015

अभ्यर्थियों ने थामे नियुक्ति पत्र, चेहरे पर तैर गई खुशी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फीरोजाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही कमी गुरुवार को पूरी हो गई। आचार संहिता के बीच नियुक्ति पत्र वितरण पर रोक लगने के कारण चिंतित अभ्यर्थियों ने बुधवार को हंगामा किया लेकिन शासन से अनुमति मिलने के बाद अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कर दिए।
शिक्षक बनने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी देखने मिली। वहीं, प्रोफेशनल कोर्स के अभ्यर्थी निराश दिखे।
गणित विज्ञान वर्ग की काउंसलिंग काफी समय पहले कई चरणों तक चली। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण के समय आचार संहिता जारी हो गई। बुधवार को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों ने मुख्यालय पर हंगामा किया। आचार संहिता के दौरान अनुमति पत्र जारी करने की अनुमति शासन से मांगी थी। अनुमति मिली तो गुरुवार को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए। 400 पदों में से गुरुवार को 365 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र थमा दिए गए। नौकरी पाने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। प्रोफेशनल कोर्स किए अभ्यर्थी बीएसए को अपनी समस्याएं सुनाने के लिए पहुंचे। बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने शासन से आदेश मिलने के बाद अग्रिम मिलने की कार्रवाई की।


टेक्निकल रिजाइन देने आए अभ्यर्थी

कई अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनका सलेक्शन जूनियर गणित विज्ञान के लिए हो
गया है और पहले से वह प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं। वे पहले टेक्निकल रिजाइन देने के लिए आए।


पहले दिन से संभालनी होगी जिम्मेदारी
नियुक्ति प्राप्त करने के बाद शिक्षकों को पहले दिन से ही स्कूल में एमडीएम से लेकर अन्य जिम्मेदारी संभालनी होगी। उन्हें बंद पड़े एकल स्कूलों में भेजा गया है। सबसे ज्यादा शिक्षक एका ब्लाक में गए हैं।


19 अभ्यर्थियों को नहीं मिले नियुक्ति पत्र

गणित विज्ञान वर्ग शिक्षक भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स किए अभ्यर्थियों को
फिलहाल निराश होना पड़ा। 19 ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए। जिनमें एग्रीकल्चर एवं बायोटेक किया हो। दयालबाग से भी डिग्री पाने वाले कुछ अभ्यर्थी रह गए।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC